Gadar 2 की कामयाबी ने देओल परिवार के बीच कम की दूरियां, Esha Deol के बाद अब Hema Malini ने देखी फिल्म, सौतेले बेटे की की तारीफ में कह दी बड़ी बात

ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी ने भी हाल ही में गदर 2 देखी है और फिल्म को लेकर अच्छे रिव्यू दिए हैं

Hema Malini Praised Sunny Deol Again: अभिनेता सनी देओल की 11 अगस्त को रिलीज हुई फिल्म गदर 2 की चमक अभी भी बॉक्स ऑफिस पर कायम है। फिल्म 11 दिनों के बाद भी शानदार कारोबार कर रही है। गदर 2 की कामयाबी ने बॉक्स ऑफिस के सारे मिथ तोड़ दिए हैं। हर कोई सनी देओल की इसके लिए तारीफ कर रहा है औऱ अगर ये तारीफ किसी खास की तरफ से मिले, तो वो बहुत ही स्पेलशन बन जाती है। जी हां, हम बात कर रहे हैं ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी की। हेमा मालिनी और देओल परिवार के रिश्ते हमेशा तल्ख ही रहे हैं और इस बात का सबूत हमें सनी देओल के बेटे की शादी में भी दिखा गया था। जहां न तो हेमा मालिनी ने शिरकत की थी और न ही उनकी दोनों बेटियां गई थी। हां इतना जरूर था कि ईशा देओल ने अपने सोशल मीडिया के जरिए करण देओल को बधाई जरूर दी थी।

पिता धर्मेंद्र को ये कत्तई अच्छा नहीं लगा था और इस बारे में उन्होने एक प्यारा सा नोट बेटियों के नाम सोशल मीडिया पर लिखा था। धर्मेंद्र के उस इमशोनल नोट ने लगता है अपना काम कर दिया और अब पूरा देओल परिवार एक जुट नजर आ रहा है। पहले हेमा मालिनी की बड़ी बेटी व सनी देओल की सौतेली बहन ईशा देओल ने गदर 2 की स्क्रीनिंग रख सनी देओल और पिता धर्मेंद्र का विश्वास जीता औऱ मजेदार बात ये रही है कि यहां सनी और बॉबी भी नजर आए। दोनों ने बाकायदा दोनों बहनों ईशा और अहाना के साथ ही उनके बच्चों के साथ भी जमकर पोजेज दिए। गदर 2 की ब्लॉक बस्टर कामयाबी ने लगता है कि देओल परिवार के बीच की तल्खियां मिटाने का काम किया है।

बेटियों के बाद अब ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी ने भी हाल ही में गदर 2 देखी है और फिल्म को लेकर अच्छे रिव्यू दिए हैं। फिल्म देखने के बाद हेमा मालिनी ने मीडिया से बातचीत में कहा कि ये फिल्म हमें 60-70 के दौर की फीलिंग कराती है। फिल्म काफी अच्छी बन पड़ी है। हर पहलू अच्छा है। हेमा ने आगे कहा कि 22 सालों बाद भी स्क्रीन पर सनी देओल और अमीषा पटेल की जोड़ी शानदार लग रही है। हेमा मालिनी से मिले इस तरह के पॉजिटिव रिव्यू से सनी देओल भी काफी खुश हैं।

सनी देओल ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल इंस्टाग्राम स्टोरी पर हेमा मालिनी का ये वीडियो शेयर किया है। वीडियो शेयर करने का मतलब आप समझ गए होंगे कि दोनों परिवार कितना नजदीक आ चुके हैं। ऐसे में हम तो यही उम्मीद करेंगे कि दोनों परिवारों का प्यार ऐसे ही बरकरार रहे।

ये भी पढ़े: Sanjay Dutt की KhalNayak समेत 90s की इन फिल्मों के आने वाले हैं सीक्वल जो बॉक्स ऑफिस पर मचा सकते थे हैं धमाल

Latest Posts

ये भी पढ़ें