Sanjay Dutt की KhalNayak समेत 90s की इन फिल्मों के आने वाले हैं सीक्वल जो बॉक्स ऑफिस पर मचा सकते थे हैं धमाल

सनी देओल की गदर 2 की सफलता के बाद अब 90s की खलनायक जैसी हिट फिल्मों के सीक्वल आने वाले हैं।

Upcoming Sequels of these 90s films including KhalNayak to rock at  box office:  सनी देओल की फिल्म गदर 1 के सीक्वल गदर 2 ने बॉक्स ऑफिस पर कहर मचाया हुआ है। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 300 करोड़ रुपए का आंकडा़ पार कर लिया है। इस फिल्म की सफलता को देखकर अब निर्देशकों को अपनी पुरानी हिट फिल्मों की सीक्वल को बनाने की हिम्मत मिल गई है। गदर 2 की सफलता के बीच अब कई निर्देशकों ने अपनी हिट फिल्मों के सीक्वल की ओर संकेत दिए हैं। तो आज हम आपको 90s की कुछ ऐसी फिल्मों के बारे में बतायेंगे जिनके पार्ट 2 आने वाले हैं। 

बॉलीवुड की 90s की हिट फिल्मों के आने वाले सीक्वल: 

1.खलनायक 2: साल 1993 में आई संजय दत्त, जैकी श्रॉफ और माधुरी दीक्षित स्टारर फिल्म ‘खलनायक’ के सीक्वल को लेकर इस फिल्म के निर्देशक सुभाष घई ने संकेत दिए हैं। सुभाष घई ने हाल ही में न्यूज 18 को दिए एक इंटरव्यू में संकेत देते हुए कहा कि अगर बल्लू बलराम स्क्रीन पर वापस आए तो कैसा रहेगा। हालांकि, सुभाष ने यह नहीं बताया कि खलनायक 2 में संजय दत्त की ही वापसी करते हुए नजर आयेंगे या फिर कोई दूसरा एक्टर उनकी जगह लेगा। अब देखते हैं कि सुभाष घई ‘खलनायक 2’ किसको लेकर बनाते हैं। 

2.बॉर्डर 2: सनी देओल, सुनील शेट्टी और अक्षय खन्ना स्टारर फिल्म बॉर्डर दर्शकों को काफी पसंद आई थी। साल 1997 में आई इस फिल्म को जेपी दत्ता द्वारा निर्देशित किया गया था। इसी बीच पिंकविला के अनुसार जेपी दत्ता और उनकी बेटी अब इस फिल्म का सीक्वल बॉर्डर 2 लाने जा रहे हैं। जेपी दत्ता जल्द ही इस फिल्म के सीक्वल की घोषणा करने वाले हैं। इस फिल्म में सनी देओल मुख्य भूमिका में होंगे। 

3.अदा अपनी अपनी: सलमान खान, आमिर खान, रवीना टंडन और करिश्मा कपूर स्टारर कॉमेडी फिल्म ‘अंदाज अपना अपना’ ने दर्शकों को काफी हंसाया था। इस फिल्म को राजकुमार संतोषी ने डायरेक्ट किया था। राजकुमार संतोषी ने इसी साल के शुरूआत में घोषणा की थी कि वे इस फिल्म का सीक्वल ‘अदा-अदा अपनी’ को जल्द ही बनाने वाले हैं। इस सीक्वल में नई स्टारकास्ट होगी।

ये भी पढ़ें:  JP Dutta भी अब Sunny Deol के साथ बनायेंगे Border 2, यह होगी फिल्म की कहानी और सनी देओल के साथ फिल्म में नए एक्टर्स को किया जायेगा कास्ट

ताज़ा ख़बरें