Hansal Mehta ने बताया कि उनके पिता पूर्व प्रधानमंत्री Rajiv Gandhi के अच्छे दोस्त थे,  हंसल बोले वो हमारे लिए अक्सर..

बॉलीवुड के प्रतिभाशाली निर्देशक हंसल मेहता ने बताया है कि उनके पिता और भारत के पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी काफी अच्छे दोस्त थे।

Hansal Mehta says his father was friend of Rajiv Gandhi: बॉलीवुड के प्रतिभाशाली निर्देशक हंसल मेहता जिन्होंने बॉलीवुड को ‘शाहिद’, ‘सिटीलाइट्स’ और ‘अलीगढ़’ जैसी बेहतरीन फिल्में दी हैं। इसी बीच हंसल मेहता  ने बताया है कि उनके पिता और भारत के पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी दोनों अच्छे दोस्त थे और दोनों में काफी अच्छे संबंध थे। 

हंसल मेहता ने हाल ही में ‘अनफिल्टर्ड बाई समदीश’ में इस बात का  खुलासा किया है। हंसल मेहता ने बताया कि, ”मेरे पिता और राजीव गांधी दोस्त थे, और वो एक पायलट थे। तो मेरे पिता और वो दोनों ही काफी अच्छे दोस्त थे। वह हमें अक्सर आइसक्रीम खिलाते थे।’ उन्हें आइसक्रीम बहुत पसंद थी, ख़ासकर सांताक्रूज़ की गोकुल आइसक्रीम। जब भी वह मुंबई आते थे तो हमें आइसक्रीम खिलाने ले जाते थे और हर फ्लेवर की एक आइसक्रीम का ऑर्डर देते थे। वह अपने लिए सीताफल का फ्लेवर एक विशेष कंटेनर में घर वापस ले जाने के लिए पैक करवाते था। वह एक अच्छे इंसान थे।”

इसके अलावा हंसल मेहता ने यह भी  बताया कि जब राजीव गांधी की मां इंदिरा गांधी का निधन हुआ था, तब उनके पिता ने दिल्ली जाने के बाेर में सोचा था और राजीव गांधी से मिलने के बारे में भी सोचा था, लेकिन उनके पिता ने ऐसा नहीं किया। हंसल ने इसके बारे में बताते हुए कहा कि, ‘’आख़िरकार वे नहीं गए, क्योंकि उन्हें एहसास हुआ कि तब तक, राजीव राजनीति में आ गए थे। वह माइकल कोरलियोन बन गये। जब आपका बचपन का दोस्त प्रधानमंत्री बनता है, तो यह एक अवास्तविक एहसास होता है।’’ हंसल ने बतााय कि राजीव गांधी के प्रंधानमंत्री बन जाने के बाद भी उनके पिता राजीव से कई बार मिले थे। 

हंसल मेहता के वर्कफ्रंट की बात करें, तो हाल ही में उनके द्वारा क्रिएट की गई वेब-सीरीज फ्रेंचाइजी स्कैम का दूसरा पार्ट स्कैम 2003 रिलीज हुआ है। स्कैम 2003 को हंसल ने डायरेक्ट नहीं किया है, लेकिन इस सीरीज को प्रोड्यूस किया है। हंसल की अब दो फिल्में- ‘द बकिंघम मर्डर्स’ और ‘डेढ़ बीघा जमीन’ आने वाली हैं।  

ये भी पढ़ें: जब Dev Anand ने Waheeda Rehman को रिवीलिंग ड्रेस पहनने से बचाया, वहीदा को लोगों ने Guide न करने की दी थी सलाह, बोलीं लोग इस फिल्म को लेकर डरे हुए थे क्योंकि…

ताज़ा ख़बरें