Govinda Sanjay Dutt Taaqatwar completes 34 years facts about the film: गोविंदा और संजय दत्त की फिल्म ताकतवर को 34 साल पूरे होने वाले है। इस फिल्म को 16 जून 1989 को सिनेमाघरों में रिलीज किया गया था। इस फिल्म को डेविड धवन ने डायरेक्ट किया था। यह फिल्म भले ही बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रही हो, लेकिन इस फिल्म को 80 के दशक में गांवों और कस्बों में काफी देखा गया था। इसके अलावा इस फिल्म को टीवी पर भी खूब देखा गया है। तो आज हम आपको गोविंदा और संजय दत्त की इस फिल्म से जुड़े कुछ मजेदार किस्से बतायेंगे।
ताकतवर से जुड़े कुछ मजेदार किस्से:
1.निर्देशक के रूप में डेविड धवन की पहली फिल्म: निर्देशक के रूप में डेविड धवन की यह पहली फिल्म थी। इससे पहले डेविड ने कई हिट फिल्मों को एडिट किया था। उन्होंने नाम, सारांश और इंसाफ जैसी फिल्मों को एडिट किया था।
2.संजय दत्त की वजह से बने डायरेक्टर: डेविड जिन्होंने संजय दत्त की फिल्म ‘नाम’ और ‘मेरे हक’ को एडिट किया हुआ था। इन फिल्मों की एडिटिंग के दौरान ही संजय और डेविड में दोस्ती हुई थी। संजय ने ही डेविड को डायरेक्टर बनने की सलाह दी थी। इसके बाद डेविड ने डायरेक्ट के तौर पर पहले संजय दत्त की साथ ही फिल्म ताकतवर में काम किया।
3.गोविंदा की फिल्म की शूटिंग के दौरान अनाकानी: इसी फिल्म के दौरान मीडिया में खबरें फैली थी कि गोविंदा फिल्म की शूटिंग पर टाइम से नहीं आते है। यह आरोप गोविंदा के ऊपर इस फिल्म के प्रोड्यूसर बॉबी राज ने लगाए थे।
4.संजय दत्त नहीं थे फिल्म की पहली चॉइस: डेविड धवन अपनी इस फिल्म में इंस्पेक्टर अमर शर्मा के रोल के लिए पहले अमिताभ बच्चन को लेना चाहते थे। लेकिन अमिताभ ने इस फिल्म को करने से मना कर दिया था। इसके बाद यह रोल संजय दत्त ने किया।
5. फिल्म फ्लॉप हुई लेकिन एक नई जोड़ी बनी: यह फिल्म बॉक्स ऑफिस तो फ्लॉप रही। लेकिन इस फिल्म की शूटिंग के दौरान डेविड और गोविंदा की केमिस्ट्री काफी अच्छी हो गई थी। इस फिल्म के बाद डेविड ने 17 फिल्में गोविंदा के साथ बनाई,जिनमें से कई फिल्में बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट रही। इन 17 फिल्मों में से कुछ फिल्मों में संजय दत्त ने भी काम किया था।
ये भी पढ़ें: Fukrey के दस साल हुए पूरे, जानें फिल्म से जुड़े कुछ मजेदार किस्से और क्यों Fukrey 3 का हिस्सा नहीं है Ali Fazal?