Ganapath-Part 1 की रिलीज डेट हुई तय, इस  दिन रिलीज होगी फिल्म

टाइगर श्रॉफ की आगामी फिल्म ‘गणपत-पार्ट 1’ का प्रोमो वीडियो आज रिलीज कर दिया गया है

Ganapath-Part 1: टाइगर श्रॉफ की आगामी पैन इंडिया फिल्म ‘गणपत-पार्ट 1’ का आज प्रोमो वीडियो यूट्यूब पर रिलीज कर दिया गया है। प्रोमो वीडियो काफी धांसू है। इस प्रोमो वीडियो में टाइगर श्रॉफ एक गजब का डायलॉग बोलते हुए नजर आ रहे हैं। वे प्रोमोे के शुरूआत में बोलते हैं-”मुझे न लड़ाई पसंद है और न ही लड़ने वाले, सोच रहा हूं दोनों में से किसे खत्म करूं।’’

इस प्रोमो वीडियो में फिल्म की रिलीज डेट को भी बताया गया है। यह फिल्म सिनेमाघरों में दशहरे के अवसर पर 20 अक्टूबर 2023 को रिलीज होगी। यह फिल्म तमिल,तेलुगू, कन्नड़, हिंदी और मलयालम में रिलीज होगी। बता दें कि, इस फिल्म को ‘क्वीन’, ‘हंटर’ और ‘गुडबॉय’ जैसी फिल्में बनाने वाले निर्देशक विकास बहल द्वारा निर्देशित किया गया है। इस फिल्म में टाइगर मुख्य भूमिका में है। इस फिल्म को दो भागों में बनाया गया है। पहले भाग की रिलीज डेट को तय कर दिया गया है। दूसरे पार्ट को अगले साल रिलीज किया जायेगा।

फिल्म में ‘गणपत’ में टाइगर श्रॉफ के अपोजिट कृति सेनन भी हैं। इस फिल्म में वे धुआंधाड़ एक्शन करते हुए नजर आयेंगी। उन्होंने ने अपने एक इंटरव्यू में फिल्म ‘गणपत’ में अपने रोल के बारे में बताया था। उन्होंने ने कहा था कि इस फिल्म में उन्होंने पहली बार इतना एक्शन किया है। इस फिल्म में उन्होंने बाइक से स्टंट भी किए थे, जोकि काफी खतरनाक और मुश्किल थे। इस फिल्म में कृति और टाइगर के अलावा अमिताभ बच्चन एली अवराम और रहमान भी अहम भूमिकाओं में हैं। इस फिल्म में अमिताभ बच्चन, टाइगर श्रॉफ के गुरू  का किरदार निभा रहे हैं। 

आपको बता दें कि, खबरों के अनुसार इस फिल्म की कहानी को फ्यूचर में दिखाया गया है। इस फिल्म में आने वाली समय की दुनिया को दिखाया जायेगा। इस आने वाली दुनिया को बहुत बड़ा खतरा होगा, जिसे गणपत (टाइगर श्रॉफ) जैसा हीरो बचाएगा। इस फिल्म में टाइगर का किरदार काफी खतरनाक दिखाया जायेगा। इस फिल्म में उनके पास सुपरहीरो जैसी शक्तियां होंगी। वहीं फिल्म में कृति का किरदार भी काफी अहम होगा, जोकि इस दुनिया को बचाने में गणपत(टाइगर श्रॉफ)  की मदद करेंगी। इन दोनों की जोड़ी फिल्म ‘हीरोपंती’ (2014) के बाद दोबारा देखने को मिलेगी।

ये भी पढ़ें: Madhubala ऐसे बनी थी Mughal-E-Azam की Anarkali, यहीं हुआ था Dilip Kumar से प्यार का द इंड

Latest Posts

ये भी पढ़ें