- विज्ञापन -
- विज्ञापन -

Madhubala ऐसे बनी थी Mughal-E-Azam की Anarkali, यहीं हुआ था Dilip Kumar से प्यार का द इंड

वैलेंटाइन्स डे के दिन यानि कि 14 फरवरी 1933 को हिंदी सिनेमा की एक ऐसी एक्ट्रेस का जन्म हुआ था। जिसे बाद में हिंदी सिनेमा का वीनस कहा गया

- विज्ञापन -

Madhubala Death Anniversary: वैलेंटाइन्स डे के दिन यानि कि 14 फरवरी 1933 को हिंदी सिनेमा की एक ऐसी एक्ट्रेस का जन्म हुआ था। जिसे बाद में हिंदी सिनेमा का वीनस कहा गया। हिंदी सिनेमा के इस वीनस को हम मधुबाला के नाम से जानते हैं। एक्ट्रेस मधुबाला के बचपन का नाम मुमताज जहां बेगम देहलवी था। फिल्मों में काम करने का जब मौका मिला तो पहले बाल कलाकार के तौर पर बेबी मुमताज बनी और इसके बाद फिल्म नील कमल में राज कपूर के अपोजिट मधुबाला के तौर पर नजर आई। नील कमल में लोगों ने मधुबाला के काम को पसंद और बाद में कमाल अमरोही की फिल्म महल ने दो सितारों को पैदा किया, पहली खुद मधुबाला और दूसरी लता मंगेशकर। फिल्म महल की कामयाबी के बाद ये दोनों ही सितारे शोहरत की बुलंदी पर पहुंच गए।

मधुबाला के हिट्स फिल्मों का सिलसिला जब शुरू हुआ तो दिल भी हिचकोले खाने लगा। कहने को तो बहुत से लोग उस वक्त मधुबाला से शादी करने चाहते थे। लेकिन खुद मधुबाला का दिल हिंदी सिनेमा के किंग दिलीप कुमार के लिए धड़कता था। दोनों एक दूसरे से बेइंतिहा प्यार करते थे। रिपोर्ट्स की माने तो फिल्म अमर के सेट से दिलीप कुमार और मधुबाला के प्यार के अफसाने शुरू हुए और मुगले आजम के सेट पर इनकी मोहब्बत अपने चरम पर थी। आलम ये था कि दोनों को एक दूसरे को मिले बगैर चैन नहीं मिलता था, लेकिन अफसोस इस मोहब्बत पर किसी की नजर लग गई।

- विज्ञापन -

मुगले आजम फिल्म की कई सालों तक की शूटिंग और मधुबाला की बीमारी की थकान और सेट पर दिलीप कुमार के द्वारा मारे गए एक थप्पड़ ने इस परवान चढती मोहब्बत को पटरी से उतार दिया। इस बीच फिल्म नया दौर के विवाद ने दिलीप कुमार और मधुबाला को हमेशा के लिए अलग कर दिया। पर यहां हम आपको बताते हैं कि मधुबाला को मुगले आजम फिल्म में काम करने का ऑफर कैसे मिला था। ये किस्सा भी बड़ा दिलचस्प है। कहते हैं कि 1946 में जब इस फिल्म की शूटिंग शुरू हुई तो कुछ कलाकारों का निधन हो गया जिसकी वजह से फिल्म रूक गई। इसके एक साल बाद 1947 में देश के बंटवारे में कुछ कलाकार पाकिस्तान चले गए। तो फिर से फिल्म की शूटिंग शुरू तो हुई लेकिन बंद हो गई।

निर्देशक के आसिफ ने हिम्मत करके इस फिल्म को फिर से बनाने की कोशिश की। फिल्म की कास्टिंग दोबारा की गई। अकबर के लिए पृथ्वीराज कपूर, सलीम के लिए दिलीप कुमार और अनारकली के लिए नरगिस का चयन किया गया। नरगिस किसी वजह से बाहर हो गई और उनकी जगह सुरैया को लेने का विचार किया गया लेकिन बात नहीं बनी। तब के आसिफ ने अनारकली के रोल के लिए मधुबाला को अप्रोच उनके एक दोस्त के जरिए किया। मधुबाला को जब पता चला कि इस फिल्म में दिलीप कुमार लीड एक्टर हैं, तो उन्होने इस फिल्म में काम करने के लिए तुरंत हामी भर दी और इस तरह सलीम को उनकी अनारकली मिल गई और मधुबाला को फिल्म। ये फिल्म जब रिलीज हुई। तब इसने इतिहास रच दिया। दिलीप कुमार से अलग होने के बाद मधुबाला ने किशोर कुमार से शादी ली। शादी के कुछ सालों बाद बीमार मधुबाला 23 फरवरी 1969 को 36 साल की उम्र में इस दूनिया से चल बसी।

- विज्ञापन -

ये भी पढ़े: फिल्म Bholaa में South की इस खूबसूरत एक्ट्रेस का आइटम सॉन्ग देखने को मिलेगा

- विज्ञापन -
- विज्ञापन -

ताज़ा ख़बरें

- विज्ञापन -