‘Krrish’ के जूनियर कृष्णा अब हो गए गबरु जवान, दिखते हैं हैंडसम हंक, Latest Look देख दीवानी हुई लड़कियां!

मुंबई के अलग-अलग एरिया में उनके 3 क्लीनिक हैं। उनका पहला क्लिनिक सांताक्रूज ईस्ट में, दूसरी कुर्ला वेस्ट और तीसरी बांद्रा में स्थित है।

बॉलीवुड इंडस्ट्री के हैंडसम हंक कहे जाने वाले मशहूर अभिनेता ऋतिक रोशन की फिल्म ‘कृष’ तो आपने देखी ही होगी? ऋतिक रोशन की यह फिल्म एक ऐसी फिल्म है जिसमें बड़ों के साथ-साथ बच्चों में भी एक क्रेज देखने को मिला था। इसी फिल्म में एक बच्चे ने भी काम किया था जो जूनियर कृष के नाम से मशहूर हुआ था। बता दें अब बच्चा बड़ा हो गया है और उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है। तो चलिए देखते हैं बच्चे का लेटेस्ट लुक…

जूनियर कृष बनकर छाया था बच्चा
फिल्म में ऋतिक रोशन ‘कृष’ के किरदार से काफी मशहूर हुए थे। बच्चों में भी यह कृष वाला रोल उनका काफी पॉपुलर रहा। बता दे फिल्म में चाइल्ड आर्टिस्ट कृष के किरदार में मिकी धामीजानी नजर आए थे। उन्होंने ऋतिक के बचपन का किरदार निभाया था। हाल ही में उन्होंने सोशल मीडिया पर अपना एक वीडियो साझा किया जिसमें उन्होंने बताया कि, वह अब डॉक्टर बन चुके हैं और आँखों का इलाज करते हैं। खास बात यह है कि, मिकी अब काफी बदल चुके हैं। हाल ही में जब उन्होंने अपना वीडियो साझा किया तो फैंस उन्हें देखने के बाद काफी एक्साइटेड हो गए।

मिकी ने साझा किया स्पेशल नोट
मिकी ने लिखा कि, ”मुझे जूनियर ‘कृष’ का किरदार निभाने और एक ऐसी फिल्म में सुपर टैलेंटेड कलाकारों के साथ काम करने का मौका मिला, जिसका हिस्सा बनना वाकई खुशी की बात थी। एक चाइल्ड आर्टिस्ट से लेकर एक आई सर्जन बनने तक का मेरा सफर बेहद अद्भुद रहा है। यह बदलाव अद्भुत अनुभवों और असाधारण सीखों से भरा हुआ है, जिसने मुझे आज जो कुछ भी बनाया है। एक्टिंग के दिनों से मिली सीख आई केयर के करियर में मेरे काम को प्रेरित करती रहती है। मैं इस अनोखे रास्ते के हर कदम के लिए आभारी हूं। अब मैं आपकी आई केयर के लिए एक सुपरहीरो बन सकता हूं।” इस दौरान कई फैंस ने मिकी से कमबैक की मांग की और तरह-तरह के कमेंट्स कर उन पर प्यार लुटाया।

मिकी ने बताया कि, मुंबई के अलग-अलग एरिया में उनके तीन क्लीनिक हैं। उनका पहला क्लिनिक सांताक्रूज ईस्ट में, दूसरी कुर्ला वेस्ट और तीसरी बांद्रा में स्थित है। बता दें, मिकी आखिरी बार साल 2010 में नजर आए थे। वह रोमांस-कॉमेडी फिल्म ‘ईट प्रे लव’ में रिजुल के रोल में दिखाई दिए थे। अब उन्होंने पूरी तरह से एक्टिंग दुनिया से दूरी बना ली।

ये भी पढ़ें: एक्टिंग छोड़ निर्देशन में हाथ आजमाएंगे Hritik Roshan? कहा- मैं इस पर विचार कर रहा हूं..

Latest Posts

ये भी पढ़ें