एक्टिंग छोड़ निर्देशन में हाथ आजमाएंगे Hritik Roshan? कहा- मैं इस पर विचार कर रहा हूं..

'फाइटर' 25 जनवरी को रिलीज हुई थी और अब तक यह फिल्म 126.50 करोड रुपए का कारोबार कर चुकी है। महज 5 दिनों के अंदर इतनी कमाई करना काबिले तारीफ है।

बॉलीवुड इंडस्ट्री के ‘हैंडसम हंक’ कहे जाने वाले मशहूर अभिनेता ऋतिक रोशन इन दिनों अपनी फिल्म ‘फाइटर’ को लेकर चर्चा में है। फिल्म में वह मशहूर अभिनेत्री दीपिका पादुकोण के साथ नजर आ रहे हैं और इनकी जोड़ी भी खूब पसंद की जा रही है। वही फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है। इसी बीच ऋतिक रोशन को लेकर खबर आ रही है कि, वह जल्द ही अब निर्देशन के क्षेत्र में भी कदम रखेंगे। तो आइए जानते हैं निर्देशन पर अभिनेता ने क्या कहा?

पिता की रह पर चलेंगे ऋतिक?
बता दें, ऋतिक रोशन के पिता राकेश रोशन हिंदी सिनेमा के एक दिग्गज निर्देशक है। उन्होंने अपने करियर में एक से बढ़कर एक सुपरहिट फिल्मों का निर्माण किया है। ऐसे में फैंस सवाल करते हैं कि क्या ऋतिक रोशन भी अपने पिता की तरह ही निर्देशन के क्षेत्र में कदम रखेंगे? वैसे इसमें कोई दो राय नहीं है कि ऋतिक रोशन ने अपनी एक्टिंग से दर्शकों का दिल जीत लिया है। ऐसे में यदि वह निर्देशन के क्षेत्र में कदम रखते हैं तो दर्शकों को कुछ नया ही देंगे। अब हाल ही में ‘फाइटर’ के प्रमोशन के दौरान ऋतिक रोशन से पूछा गया कि क्या वह फिल्म का निर्देशन कर पाएंगे?

क्या बोले ऋतिक?
इसके जवाब में अभिनेता ने कहा कि, “मैं अभी इस पर विचार कर रहा हूं। मैं सचमुच नहीं जानता कि निर्देशन कैसे करते हैं? मैंने ऐसे निर्देशकों को देखा है, जो लेंसिंग के बारे में नहीं जानते, वे नहीं जानते कि लेंस क्या है और यह कैसा दिखेगा? उन लोगों में कुछ ऐसा है, जो काफी अलग है। वे आसानी से कहते हैं कि मैं यह फिल्म बनाने जा रहा हूं। निर्देशन करने से पहले मैं और अनुभव लेना चाहता हूं। मुझे अभी और सीखने की जरूरत है।”

इस दौरान ऋतिक से यह भी पूछा गया है कि आप निर्देशन करना चाहते, लेकिन अभी आप पूरी तरह से इस क्षेत्र में निश्चित नहीं है? तो इसके जवाब में उन्होंने कहा कि, “मेरे पास इसका जवाब नहीं है। मैं निर्देशन करने के बारे में विचार कर रहा हूं। जब हम लोग कुछ नया करते हैं, तो मन में थोड़ा डर होता है। मन में विचार आते हैं कि क्या मैं ये कर पाउंगा या नहीं, लेकिन मुझे पता है कि मैं कर सकता हूं।”

5 दिन में 100 करोड़ी बनी ‘फाइटर’
बता दें, ‘फाइटर’ 25 जनवरी को रिलीज हुई थी और अब तक यह फिल्म 126.50 करोड रुपए का कारोबार कर चुकी है। महज 5 दिनों के अंदर इतनी कमाई करना काबिले तारीफ है। बता दें, फिल्म में ऋतिक, दीपिका पादुकोण और अनिल कपूर मुख्य किरदार में है। इस फिल्म के बाद ऋतिक रोशन अपनी अगली फिल्म ‘वॉर-2’ पर काम कर रहे हैं। रिपोर्ट की माने तो इस फिल्म का निर्देशन अयान मुखर्जी के जरिए किया जा रहा है और यह फिल्म साल 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

ये भी पढ़ें: ‘मुझे गांधी से नहीं अहिंसा से नफरत है..’ Randeep Hooda के बयान से इंडस्ट्री में हड़कंप, जानिए क्यों कही ऐसी बात?

ताज़ा ख़बरें