जब शादी के सवाल पर Farah Khan को मां से मिली थी धमकी, छोटी से उम्र में शुरु करना पड़ा था काम

फराह खान ने साल 2004 में शिरीष कुंदर के साथ शादी रचाई। इसके बाद साल 2008 में आईवीएफ के माध्यम से वह तीन बच्चों की मां बनी।

बॉलीवुड इंडस्ट्री की दिग्गज फिल्म डायरेक्टर और कोरियोग्राफर फराह खान आज किसी पहचान की मोहताज नहीं है। फराह खान यूं तो फिल्मी परिवार से ताल्लुक रखती है लेकिन उन्होंने अपनी मेहनत के बलबूते पर इंडस्ट्री में बड़ा मुकाम हासिल किया है। अब हाल ही में पहली बार फराह खान ने बताया कि जब उन्होंने पहली बार मां से शादी के लिए बात की थी तो उन्हें इसके लिए धमकी मिली थी। तो चलिए जानते हैं क्या है पूरा मांजरा?

छोटी सी उम्र में शुरू हुआ था करियर
दरअसल, फराह खान एक अच्छे खासे परिवार से ताल्लुक रखती है लेकिन उनका परिवार ऐसा बिल्कुल नहीं था कि उन्हें चांदी की चम्मच या चांदी की थाली में परोसा जाए। उनके परिवार का मानना था कि फराह खुद की मेहनत से इंडस्ट्री में नाम कमाए। हालांकि फराह ने यह करके भी दिखाया। उन्होंने बहुत छोटी सी उम्र में काम करना शुरू कर दिया था। सबसे पहले फराह खान को कोरियोग्राफर के रूप में सफलता मिली। इसके बाद उन्होंने फिल्म भी डायरेक्ट की जो पर्दे पर सुपरहिट साबित हुई। अब पहली बार फराह खान ने बताया कि कैसे जब उन्होंने 20-22 साल की उम्र में शादी के लिए मां से बातचीत की तो उन्हें इसके लिए जमकर डांट मिली थी।

क्या बोली फराह खान?
फराह खान ने बताया कि, “शादी मेरे दिमाग में बिल्कुल नहीं थी। मुझे लगता है कि 22 साल या उसके आसपास की उम्र में मैंने सोचा था कि मैं शादी कर लूंगी लेकिन मेरा परिवार अजीब है। वे एकत्र हुए और उन्होंने कहा कि अगर तुमने जीवन में कुछ भी किए बिना इतनी कम उम्र में शादी कर ली तो हम तुम्हें घर से बाहर निकाल देंगे। इसलिए वे सामान्य माता-पिता जो करते हैं उसके बिल्कुल विपरीत थे। मेरी माँ ने कहा कि मैं तुम्हें घर से बाहर निकाल दूंगी। शादी से तुम्हें खुद को आर्थिक रूप से स्वतंत्र होना होगा।”

शिरीष कुंदर से रचाई शादी
बता दे फराह खान ने साल 2004 में शिरीष कुंदर के साथ शादी रचाई। इसके बाद साल 2008 में आईवीएफ के माध्यम से वह तीन बच्चों की मां बनी। फराह ने अपने बच्चों को लेकर भी कहा था कि, “अगर आईवीएफ नहीं होता, तो शायद मेरे बच्चे नहीं होते और मुझे लगता है कि या तो शिरीष ने मुझे मार डाला होता या मैंने अब तक उसे मार डाला होता। अब तक, हम एक-दूसरे को मार चुके होते क्योंकि बच्चे सभी को एक साथ रखने की बड़ी वजह हैं।”

फराह ने आगे बताया कि, किसी ने नहीं सोचा था कि मैं शादी करने जा रही हूं और किसी ने नहीं सोचा था कि मैं शादीशुदा रहूंगी। मुझे याद है कि इस मशहूर निर्देशक से पूछा गया था, ‘क्या आप फराह की शादी में शामिल हो रहे हैं?’ और उन्होंने कहा, ‘नहीं, लेकिन मैं अगली शादी में शामिल होऊंगा।’ तो मैंने सोचा कि मैं तुम्हें दिखाऊंगी, रुको।”

बता दें फराह ने ‘ओम शांति ओम’ और ‘हैप्पी न्यू ईयर’ जैसी फ़िल्में बनाई।

ये भी पढ़ें: Farah Naaz: चंकी संग मारपीट, अनिल कपूर को दी धमकी, फिर गुस्से ने तबाह किया करियर, अब एक फिल्म को तरसी तब्बू की बहन

ताज़ा ख़बरें