Farah Naaz: चंकी संग मारपीट, अनिल कपूर को दी धमकी, फिर गुस्से ने तबाह किया करियर, अब एक फिल्म को तरसी तब्बू की बहन

फराह नाज खुद इस बात को कबूल कर चुकी है कि वह गुस्से में आकर कुछ ऐसा फैसला कर जाती थी जिसके बाद उन्हें खुद अफसोस होता है। वह यह भी नहीं सोचती थी कि, इसका क्या अंजाम होगा?

बॉलीवुड इंडस्ट्री में काम करने वाली ऐसी कई अदाकारा हैं जिन्होंने अपने करियर की शुरुआत में बड़ी सफलता हासिल की। हालांकि धीरे-धीरे उनके करियर का ग्राफ गिरने लगा और फिर यह गुमनामी की जिंदगी जीने लगी। इनमें से एक पापुलर एक्ट्रेस फरहा नाज़ भी है जिन्होंने एक समय पर इंडस्ट्री में राज किया है, लेकिन अब यह बॉलीवुड दुनिया से बाहर है। आज हम आपको बताने जा रहे हैं फराह नाज के जीवन से जुड़ी कुछ ऐसे अनसुनी बातें जिनके बारे में कम लोग ही जानते हैं।

नहीं मिला तब्बू जैसा स्टारडम
बता दें, फराह नाज कोई और नहीं बल्कि हिंदी सिनेमा की पापुलर एक्ट्रेस तब्बू की बड़ी बहन है। जहां तब्बू आज भी बॉलीवुड की कई फिल्मों में नजर आती है तो वहीं फरहा नाज़ पूरी तरह से फिल्मी दुनिया से दूर हो गई है। हालांकि एक समय ऐसा भी था जब बॉलीवुड का हर एक एक्टर फराह नाज के साथ काम करना चाहता था। इसके अलावा बड़े-बड़े डायरेक्टर उन्हें अपनी फिल्म में लेना चाहते थे, लेकिन किस्मत में ऐसी करवट बदली की फिर उन्हें इंडस्ट्री में काम मिलना बंद हो गया।

दरअसल, फरहा नाज़ अपने गुस्से के कारण बॉलीवुड इंडस्ट्री से दूर होती चली गई। जहां वह अपनी फिल्मों के लिए सुर्खियों में रहती थी तो वह अपने गुस्से के लिए भी जानी जाती थी। एक्ट्रेस खुद इस बात को कबूल कर चुकी है कि कई बार भी गुस्से में आकर कुछ ऐसा फैसला कर जाती थी जिसके बाद उन्हें खुद अफसोस होता है। वह यह भी नहीं सोचती थी कि वह क्या करने जा रही है और उसका क्या अंजाम होगा?

इस एक्टर को जड़ चुकी है थप्पड़
दरअसल, फिल्म ‘कसम वर्दी’ की शूटिंग के दौरान फराह नाज ने जाने-माने अभिनेता चंकी पांडे को थप्पड़ जड़ दिया था जिसके बाद यह मामला काफी चर्चा में रहा । हुआ यूं के चंकी पांडे ने मजाक-मजाक में फराह नाज को कुछ ऐसा कह दिया था जो उन्हें पसंद नहीं आया और उन्होंने शूटिंग के दौरान सभी के सामने चंकी पांडे को तमाचा जड़ दिया। इतना ही नहीं बल्कि उन्होंने फिल्म ‘रखवाला’ में काम करने के दौरान मशहूर अभिनेता अनिल कपूर को भी धमकी दे दी थी। इसके बाद से ही फराह नाज का कैरियर धीरे-धीरे ढलान पर आ गया।

इन फिल्मों में रहा एक्ट्रेस का जलवा
बता दें, फराह नाज ने यश चोपड़ा की फिल्म ‘फैसले’ से बॉलीवुड इंडस्ट्री में कदम रखा था। इसके बाद उन्होंने ‘नसीब अपना अपना’, ‘ईमानदार’, ‘यतीम’, ‘बाप नंबरी बेटा दस नंबरी’, ‘वह फिर आएगी’, ‘सौतेला भाई’ जैसी तमाम सुपरहिट फिल्मों में काम किया। फिल्मों के अलावा फराह नाज ने कई टेलीविजन धारावाहिकों में भी काम किया है। वह गोविंदा, मिथुन, ऋषि कपूर समेत कई बड़े सुपरस्टार के साथ काम कर चुकी है।

विलेन से की शादी
इसी बीच फराह नाज ने मशहूर अभिनेता विंदु धारा सिंह से शादी कर ली लेकिन उनका यह रिश्ता भी लंबे समय तक नहीं चला और 6 साल में ही यह दोनों एक दूसरे से अलग हो गए। बता दें, कपल का एक बेटा है जिसका नाम फतेह रंधावा है। विंदु धारा से अलग होने के बाद फराह नाज ने साल 2003 में सुमित सहगल से शादी रचाई और बॉलीवुड इंडस्ट्री को अलविदा कह दिया। फिलहाल वह अपने परिवार के साथ खुशहाल जीवन की रही है।

ये भी पढ़ें: ‘जीरो’ के सेट पर डायरेक्टर संग झगड़ पड़े थे Shahrukh Khan, विवादों के बीच हुई शूटिंग!

ताज़ा ख़बरें