D’YAVOL X के अनाउंसमेंट वीडियो में SRK और Aryan Khan को साथ में देखकर फैंस हुए उत्साहित, बोले बाप-बेटे की जोड़ी आग लगा देगी

आर्यन खान के क्लोथिंग ब्राडं D’YAVOL X का आज प्रोमो वीडियो यूट्यूब पर रिलीज कर दिया गया है, इस वीडियो को फैंस काफी पसंद कर रहे है।

SRK Aryan Khan Dyavolx: बॉलीवुड के मेगास्टार शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान भी अब फिल्मों में एंट्री करने जा रहे है। आर्यन एक निर्देशक के तौर पर फिल्मों में एंट्री करने वाले है और इसकी शुरुआत उन्होंने पिता शाहरुख खान को एक एड फिल्म में डायरेक्ट करके की है। आर्यन ने अपने क्लोथिंग ब्रांड D’YAVOL X का एड वीडियो अपने पिता के साथ शूट किया है। इस क्लोथिंग ब्रांड के आज एनाउंसमेंट वीडियो यूट्यूब पर रिलीज कर दिया है। इस अनाउंसमेंट वीडियो में शाहरुख खान और आर्यन खान साथ में नजर आ रहे है। 

इस प्रोमो वीडियो को खुद आर्यन द्वारा निर्देशित किया गया है। इस प्रोमों में बाप-बेटे दोनों को साथ में देखने के बाद फैंस काफी ज्यादा उत्साहित हो गए है। फैंस इस वीडियो को लेकर अब यूट्यूब पर अच्छे-अच्छे कमेंट्स कर रहे हैं। एक फैन ने इस वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा कि, ‘’बाप और बेटे की जोड़ी पूरी तरह से फायर है और आर्यन ने अपने पिता को पहली बार निर्देशित किया है। यह विशेष है…. हमें  जवान की भी जरूरत है..2 मई का इंतजार है।’’

वहीं एक दूसरे फैन ने भी शाहरुख और आर्यन को साथ में एक वीडियो देखने पर बोला कि, ‘’OMG, यह आश्चर्यजनक लग रहा है, दोनों एक साथ एक ही फ्रेम में और वे सुंदर दिख रहे हैं ? मैं #AryanKhan को बहुत सफलता की कामना करता हूं, #ShahRukhKhan को बहुत गर्व होना चाहिए  #DYavolX’’

एक और फैन ने इस वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा कि,   ‘’आई मूवमेंट.. चॉक स्मैशिंग स्टाइल सीधे तौर पर मुझे 90 के दशक के छोटे शाहरुख की याद दिलाते हैं..मुझे पता है कि वह उनका बेटा है लेकिन मुझे वास्तव में उम्मीद है कि आर्यन, शाहरुख बनने की कोशिश नहीं करेंगे..क्योंकि भी शाहरुख नहीं बन सकता। मुझे उम्मीद है कि आर्यन अपने पिता की तरह ही सफलता का अपना रास्ता खुद खोजेंगे।’’

इसके अलावा एक और फैन ने कमेंट करते हुए लिखा कि, ‘’आर्यन खान को फिल्मों में जल्दी आना चाहिए, शाहरुख जैसा चार्म है।’’

ये भी पढ़ें: Salman Khan के दावे पर अब इस बड़े क्रिटिक ने साधा निशाना, कहा सभी एक्टर्स का उड़ाया था मजाक अब नाकामी पर क्या…

ताज़ा ख़बरें