Malaika Arora Gets Emotional: बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री की जानी मानी अदाकारा मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) अक्सर अपनी पर्सनल लाइफ की वजह से सुर्खियों में रहती हैं। एक्ट्रेस अपने काम से ज्यादा अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में रहती है। वहीं अब मलाइका अपने नए शो को लेकर चर्चा में बनी हूईं हैं। अब वह ‘मूविंग इन विद मलाइका’ के साथ ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर आ रही हैं और अब इस शो की मजेदार झलक भी सामने आ गई है। मलाइका ने अपने इस शो का एक वीडियो क्लिप इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया है, जिसमें वह और उनकी इंडस्ट्री फ्रेंड्स उनकी लाइफ के बारे में बात करते नजर आ रहीं हैं।
आपको बता दें कि हाल ही में मालइका के इस शो ‘मूविंग इन विद मलाइका’ (Moving in With Malaika) की झलक सामने आई है जिसमें वह कह रही हैं दुनिया जो भी कहती है वो बकवास है। वहीं करीना कपूर खान मलाइका की तारीफ में कहती हैं कि, ‘वह मजाकिया हैं, हॉट हैं और ब्यूटिफुल हैं। मुझे लगता है कि वह रॉक सॉलिड हैं। करीना ने मलाइका को यह कहते हुए बधाई दी, ‘मल्ला अपने गार्ड को नीचे जाने दो और इसके लिए आगे बढ़ो। पूरी तरह से हिम्मत से भरी रहो क्योंकि नो गट्स, नो ग्लोरी’. मलाइका अरोड़ा का ये वीडियो इंटरनेट पर खूब वायरल हो रहा हैं।
इसी के साथ ही इस वीडियो में ये भी देखा जा सकता है कि मलाइका खुद के और अपने एक्सेस के मूव ऑन करने की बातें करते दिखाई दे रही हैं। वह कह रही हैं कि जो भी सिंगल डिसीजन मैंने अपनी लाइफ में लिया है वह पूरी तरह से सही रहा। यह कहते हुए मलाइका की आंखों से आंसू छलक पड़ते हैं।
इस वीडियो में फराह खान उन्हें संभालने की कोशिश करती दिख रही हैं। मलाइका अरोड़ा से फराह कह रही हैं, ‘तुम रोते हुए भी इतनी खूबसूरत लगती हो’. बता दें कि मलाइका के इस शो की पहली गेस्ट हैं फराह खान। एक्ट्रेस का ये शो 5 दिसंबर से ओटीटी प्लैटफॉर्म सोमवार से शुक्रवार रात 8 बजे आनेवाला है।