Dulhe Raja को 25 साल हुए पूरे, यह थी Govinda की आखिरी सोलो हिट फिल्म, इसी फिल्म से प्रेरित होकर बनी थी गोविंदा की एक और फिल्म, लेकिन वो फिल्म फ्लॉप हो गई 

गोविंदा की हिट फिल्म दूल्हे राजा को आज 25 साल पूरे हो गए हैं, यह गोविंदा की आखिरी सोलो हिट फिल्म थी।

Dulhe Raja completes 25 years facts about the film: बॉलीवु़ड में 80 और 90 के दशक में सुपरस्टार रहे गोविंदा की आखिरी सोलो हिट फिल्म ‘दूल्हे राजा’ को 25 साल पूरे हो गए हैं। इस फिल्म को आज है कि दिन 10 जुलाई 1998 को सिनेमाघरों में रिलीज किया गया था। इस फिल्म को हरमेश मल्होत्रा ने डायरेक्ट किया था। गोविंदा ने इस फिल्म के बाद  आजतक सोलो हिट फिल्म नहीं दी है। तो आज हम आपको गोविंदा की इसी फिल्म से जुड़े कुछ मजेदार किस्से बतायेंगे

फिल्म दूल्हे राजा से जुड़े कुछ मजेदार किस्से:

1.गोविंदा की आखिरी सोलो हिट: यह गोविंदा की आखिरी फिल्म थी जिसने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई की थी। इस फिल्म के बाद गोविंदा आजतक अपने फिल्मी करियर में कोई सोलो हिट फिल्म नहीं दे पाए है। इसके अलावा गोविंदा और कादर खान की यह साथ में आखिरी सफल फिल्म थी। 

2.यूपी में धुआंधाड़ कमाई: गोविंदा की ‘दूल्हे राजा’ साल 1998 में उत्तर प्रदेश में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बनी थी। इस फिल्म को यूपी में छोटे लेवल पर रिलीज किया गया था, लेकिन इसके बावजूद फिल्म ने काफी अच्छी कमाई की थी।

3.कन्नड़ में रीमेक: फिल्म ‘दूल्हे राजा’  को बाद में कन्नड़ में भी बनाया गया था। साल 2001 में कन्नड़ में ‘शुक्रदेशे’ से नाम से  ‘दूल्हे राजा’ का आधिकारिक कन्नड़ रीमेक बनाया गया था। जग्गेश ने इस रीमेक फिल्म में मुख्य रोल निभाया था।

4.डेविड धवन के बिना गोविंदा की बेस्ट कॉमेडी फिल्म: 90 के दशक में गोविंदा की यह इकलौती हिट कॉमेडी फिल्म थी,जिसको डेविड धवन द्वारा निर्देशित नहीं किया गया था। 

5.फिल्म के गाने से बनी एक और फिल्म: इस फिल्म में एक गाना था- ‘अँखियों से गोली मारे’, यह गाना काफी हिट थी। इसी गाने से इंस्पायर होकर इस फिल्म के निर्देशक हरमेश मल्होत्रा ने साल 2002 में एक और फिल्म  ‘अँखियों से गोली मारे’बनाई थी। इस फिल्म में भी कादर खान, रवीना टंडन और गोविंदा को कास्ट किया गया था।

ये भी पढ़ें: Mann को 24 साल हुए पूरे,  Aamir Khan इस फिल्म को करना नहीं चाहते थे, लेकिन फिर इस कारण से करनी पड़ी फिल्म, इंद्र कुमार ने लोगों को इस फिल्म से दिया था करारा जवाब

ताज़ा ख़बरें