Drugs Connections: बॉलीवुड ड्रग्स मामलें पर सुखविंदर सिंह ने कही ये बात, कहा- बॉलीवुड ही नहीं म्यूजिक इंडस्ट्री में भी होगा क्लीनअप

Sukhwinder Singh Said About Music industry: बॉलीवुड इंडस्ट्री (Bollywood Industry) में ड्रग्स एंगल जुड़ने के बाद से हलचल सी मच गई हैं। ड्रग्स मामले को लेकर बॉलीवुड एनसीबी की रडार पर आ गया हैं।

Sukhwinder Singh Said About Music industry: बॉलीवुड इंडस्ट्री (Bollywood Industry) में ड्रग्स एंगल जुड़ने के बाद से हलचल सी मच गई हैं। ड्रग्स मामले को लेकर बॉलीवुड एनसीबी की रडार पर आ गया हैं। अब वही दूसरी ओर, कई बड़े नाम सामने आने के बाद अब म्यूजिक इंडस्ट्री से भी आवाज उठना शुरू हो गई है। सिंगर सुखविंदर सिंह (Sukhwinder Singh) ने सुशांत सिंह राजपूत मामले में सामने आए ड्रग्स एंगल पर रिएक्शन दिया है। सुखविंदर सिंह ने उम्मीद जताई है कि बॉलीवुड की ही तरह म्यूजिक इंडस्ट्री में भी क्लीन अप होगा। बता दे, एनसीबी की रडार पर 50 बॉलीवुड सेलेब्स लगे हैं।

आपको बता दे, ड्रग्स मामले को लेकर सुखविंदर ने कहा ‘मुझे लगता है कि लोगों को इस मामले में आवाज उठानी चाहिए। पहले लोग मूड बनाने के लिए ऐसे शौक रखते थे लेकिन अब एक तरह की वेव चली है जो हर किसी को तकलीफ दे रही है। जो लोग एक्टर्स को इतना मान-सम्मान देते थे, वे भी हर्ट हो रहे हैं और जो एक्टर्स जो कभी ड्रग्स नहीं लेते थे, वे भी इस पूरे मामले में निशाने पर आ गए हैं।’

ये भी पढ़े: Kangana Ranaut के खिलाफ कृषि बिल वाले बयान को लेकर कर्नाटक के तुमकुर की एक अदालत में क्रिमिनल केस हुआ दर्ज

View this post on Instagram

Jug Jug Jive Hind da Aashiyaan.

A post shared by Sukhwinder Singh (@sukhwindersinghofficial) on

Sukhwinder Singh Said About Music industry

बस इतना ही नहीं सुखविंदर ने आगे कहा कि मुझे लगता है कि चीजें अभी और ज्यादा खराब होंगी लेकिन फिर धीरे-धीरे बेहतर होती चली जाएंगी। जैसे मीटू मूवमेंट के बाद लोग महिलाओं के साथ बेहतर ढंग से पेश आ रहे हैं। ऐसे ही अब जो लोग थोड़ा बहुत भी ड्रग्स करते थे, वे भी इस जांच के चलते ऐसा करना छोड़ देंगे और सिर्फ बॉलीवुड ही क्यों। इसके साथ कई लोग हो सकते हैं। कई लोग म्यूजिक इंडस्ट्री के भी हो सकते हैं। सुखविंदर सिंह ने उम्मीद जताई है कि बॉलीवुड की ही तरह म्यूजिक इंडस्ट्री में भी क्लीन अप होगा।

बता दे, एनसीबी ने मुंबई से अब तक 15 से अधिक लोगों को गिरफ्तार कर लिया हैं। वही बॉलीवुड की 3 बड़ी नामी एक्ट्रेसेस से एनसीबी अभी पूछताछ में लगी हुई हैं। जिसमे दीपिका पादुकोण, सारा अली खान, श्रद्धा कपूर का नाम शामिल हैं।

ताज़ा ख़बरें