Dharmendra Says Proud Of Farmers Fans React: बॉलीवुड के वर्सेटाइल एक्टर धर्मेन्द्र जोकि इन दिनों अपने बेटे की फिल्म गदर 2 की सफलता और अपनी फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ में अपने किसिंग सीन को लेकर काफी खबरों में बने हुए हैं। इसी बीच धर्मेन्द्र ने किसानों की तारीफ करते हुए एक ट्विट किया है।
धर्मेन्द्र ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से एक महिला किसान की तस्वीर को साझा करते हुए देश के किसानों की तारीफ करते हुए लिखा कि, ‘’इस कठोर किसान पीढ़ी पर गर्व है, अपने आत्मसम्मान का बहुत ख्याल रखने के लिए उनका सम्मान करें। वे अभी सीमा पर हैं, वे जीवन के हर क्षेत्र में भारत माता की सेवा कर रहे हैं । दोस्तों, आइए हम उन्हें हमेशा प्यार और सम्मान दें।’’
धर्मेन्द्र के इस ट्विट पर एक फैन ने धर्मेन्द्र और उनके बेटे सनी को लताड़ दिया है। फैन ने धर्मेन्द्र के इस ट्विट पर कठोर शब्दों में रिप्लाई देते हुए लिखा कि, ‘’बस प्राउड करते रहना, कभी उनके काम मत आना। बाप बेटे को सांसदी मिल गई… लो मौज पर ताऊ यो फोटो लगा ड्रामा मत किया करो।’’ इसके अलावा एक और फैन ने कठोर रिप्लाई देते हुए लिखा कि, ‘’काश आपने एमएसपी और किसान आंदोलन पर टिप्पणी की होती।’’ हालांकि, फैंस के इस कठोर रिप्लाई पर धर्मेन्द्र ने अभी तक किसी प्रकार कोई भी प्रतिक्रिया नहीं दी है।
proud of this tough farmer generation ……Respect them for taking great care of their self respect 🙏 …..They are on Border now ….They are serving Mother India 🇮🇳in every sphere of life. Friends, let us always pay them love 💕 and respect 🙏 pic.twitter.com/MHJAzVswYJ
— Dharmendra Deol (@aapkadharam) September 2, 2023
हालांकि, धर्मेन्द्र के इस ट्विट पर कई फैंस अच्छे कमेंट्स भी कर रहे हैं। एक फैन ने धर्मेन्द्र के इस ट्विट पर रिप्लाई देते हुए लिखा कि, ‘’मेहनती किसान की बेटी सर।इस बेटी को मेरा सलाम। देश को ऐसी बेटियों की जरूरत है सर।’’इसके अलावा और कई भी फैंस इस तस्वीर पर किसानों की तारीफ कर रहे हैं।
बता दें कि, धर्मेन्द्र हाल ही में रॉकी और रानी की प्रेम कहानी में नजर आए थे। इस फिल्म में उनका रोल दर्शकों को काफी पसंद आया है। इसके अलावा फैंस को इस फिल्म में शबाना आजमी के साथ उनका किसिंग सीन बी काफी पसंद आया है।
ये भी पढ़ें: Sunny Deol बॉलीवुड की इस यंग स्टार एक्ट्रेस के पिता का रोल चाहते हैं निभाना, बोले बाप-बेटी वाली कहानी चलेगी