हिंदी सिनेमा के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र और हेमा मालिनी की जोड़ी सबसे पसंदीदा जोड़ी में से एक रही है। जहां इस जोड़ी ने 70 और 80 के दशक में खूब नाम कमाया तो आज भी यह जोड़ी लाइमलाइट में रहती है। जी हां.. धर्मेंद्र और हेमा मालिनी की शादी को 44 साल हो गए हैं और आज भी यह दोनों एक दूसरे पर जमकर प्यार लुटाते नजर आते हैं। तो चलिए जानते हैं आखिर हेमा मालिनी और धर्मेंद्र की प्रेम कहानी की शुरुआत कैसे हुई?
हेमा को पसंद करने लगे थे धर्मेंद्र
हेमा मालिनी और धर्मेंद्र की जोड़ी एक ऐसी जोड़ी है जिन्होंने हिंदी सिनेमा में एक साथ कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया। जब हेमा और धर्मेंद्र ने एक साथ फिल्म ‘शोले’ में काम किया था तो इनकी जोड़ी को खूब पसंद किया गया। यही वह फिल्म है जिसकी शूटिंग के दौरान हेमा और धर्मेंद्र एक दूसरे के नजदीक आए थे और उनका प्यार पवन चढ़ा था। बता दे इस फिल्म की शूटिंग के दौरान हेमा के नजदीक रहने के लिए धर्मेंद्र ने कई हथकंडे अपनाए थे। उन्होंने खुद एक शो में खुलासा किया था कि हेमा मालिनी के पास रहने के लिए वह कैमरामैन को रिश्वत देने लगे थे।
कैमरामेन के साथ की थी डील
दरअसल फिल्म ‘शराफत’ के दौरान धर्मेंद्र हेमा मालिनी को पसंद करने लगे थे। इसके बाद उन्होंने धीरे-धीरे हेमा मालिनी की तरफ दोस्ती का हाथ बढ़ाया और उनसे इश्क करने लगे। लेकिन जब हेमा मालिनी के घर वालों को यह खबर पता चली तो उन उन्हें धर्मेंद्र का हेमा के करीब रहना बिलकुल पसंद नहीं आया। कहा जाता है कि हेमा मालिनी की मां ने उन पर बंदिशे लगाना शुरू कर दी थी और वह खुद हेमा के साथ सेट पर आने लगी थी ताकि धर्मेंद्र उनके करीब ना आए। लेकिन धर्मेंद्र हेमा मालिनी को इस तरह से छोड़ना नहीं चाहते थे इसलिए उन्होंने एक्ट्रेस को अपना बनाने के लिए कैमरामैन के साथ डील कर ली।
धर्मेंद्र की दूसरी पत्नी हैं हेमा
उन्होंने इंटरव्यू में खुलासा किया था कि, फिल्म ‘शोले’ की शूटिंग के दौरान जब मां हेमा मालिनी को गोली चलाना सिखाते हैं, तब उन्होंने कैमरामैन को सेट कर लिया और बता दिया कि जब वह कान खुजाए तो कट बोल दे और इस तरह से टेक पर टेक होते रहेंगे और वह हेमा के नजदीक रहते रहेंगे। वही कैमरामैन ऐसा करने के लिए धर्मेंद्र से 100 रुपए लेता था। बता दे हेमा धर्मेंद्र की दूसरी पत्नी है। इससे पहले उन्होंने प्रकाश कौर से शादी रचाई थी जिसे उनके घर चार बच्चों का जन्म हुआ जिनका नाम सनी देओल, बॉबी देओल, अजेता और विजेता है। वही हेमा और धर्मेंद्र की दो बेटियां जिनका नाम ईशा देओल और आहना देओल है।