Amitabh या Dharmendra.. ‘शोले’ में काम करने पर किसे मिली थी सबसे ज्यादा फ़ीस? Hema-Jaya की फ़ीस जानकर दंग रह जाएंगे आप!

शोले ऐसी फिल्म है जिसने हिंदी सिनेमा को आईकॉनिक किरदार दिए। चाहे जय-वीरू की जोड़ी हो या बसंती की बकबक या फिर गब्बर और ठाकुर के किरदार हर किसी को इस फिल्म के जरिए खूब पसंद किया गया।

हिंदी सिनेमा की ब्लॉकबस्टर फिल्मों में से एक ‘शोले’ फिल्म तो आपने देखी ही होगी। और यदि यह फिल्म नहीं देखी तो फिर आपने अभी तक असली फिल्म का आनंद नहीं लिया है। जी हां.. इस फिल्म को यदि आप नेशनल फिल्म भी कहे तो गलत नहीं होगा, क्योंकि फिल्म ‘शोले’ दर्शकों की सबसे पसंदीदा फिल्मों में से एक है जिसकी चर्चा आज भी होती है। इतना ही नहीं बल्कि इस फिल्म में नजर आने वाले कलाकार आज भी दर्शकों के फेवरेट बने हुए हैं और इन्हें खूब सफलता हासिल हुई थी। आज हम बात करेंगे फिल्म ‘शोले’ में नजर आने वाले कलाकारों की फीस के बारे में कि किसको सबसे ज्यादा फीस मिली थी?

सिनेमा को मिले आइकॉनिक किरदार
बता दें, फिल्म ‘शोले’ को रिलीज हुए 45 साल से भी अधिक का समय हो चुका है, लेकिन आज भी इस फिल्म का क्रेज लोगों के अंदर है। इतना ही नहीं बल्कि आज की जनरेशन भी इस फिल्म को खूब पसंद करती है। यह एक ऐसी फिल्म है जिसने हिंदी सिनेमा को आईकॉनिक किरदार दिए। फिल्म में चाहे जय-वीरू की जोड़ी हो या बसंती की बकबक या फिर गब्बर और ठाकुर के किरदार हर किसी को इस फिल्म के जरिए खूब पसंद किया गया।

अमिताभ-हेमा की फ़ीस
इस फिल्म में अमिताभ बच्चन ने करीब 1 लाख रुपए फीस ली थी। जय के किरदार में नजर आने वाले अमिताभ बच्चन को इस फिल्म के माध्यम से भी काफी सफलता हाथ लगी और धर्मेंद्र के साथ उनकी जोड़ी खूब पसंद की गई। वही हेमा मालिनी को इस फिल्म के लिए 75 हजार मिले थे। बता दे फिल्म में हेमा ‘बसंती’ के रोल में नजर आई थी और उन्होंने अपनी डायलॉग बाजी से लोगों का दिल जीत लिया था।

धर्मेंद्र की फ़ीस
वही सुपरस्टार धर्मेंद्र को इस फिल्म के लिए सबसे अधिक फीस मिली थी। जी हां.. उन्हें 1.50 लाख रुपए मिले थे जो बाकी अभिनेताओं से सबसे अधिक थे। दरअसल इस दौरान धर्मेंद्र इंडस्ट्री की सुपरस्टार हुआ करते थे। ऐसे में जब उन्होंने ‘शोले’ में काम किया तो उन्हें सबसे अधिक फीस मिली।

जया और अन्य किरदारों को मिले इतने रुपए
वहीं कई मीडिया रिपोर्ट में दावा किया गया है कि जया बच्चन को इस फिल्म के लिए केवल 35000 रुपए की फीस मिली थी जबकि संजीव कुमार को 1.25 लाख रुपए मिले थे। जी हां.. धर्मेंद्र के बाद संजीव कुमार को ही इस फिल्म में सबसे ज्यादा फीस दी गई।

इसके अलावा गब्बर सिंह का किरदार निभाने वाले अभिनेता अमजद खान को 50 हजार फीस दी गई। वही कालिया का किरदार निभाने वाले अभिनेता विजु खोटे 10 हजार फीस मिली थी। इसके अलावा एके। हंगल जिन्होंने इमाम साहब का किरदार अदा किया था इन्हें केवल 8 हजार फीस मिली थी।

ये भी पढ़ें: Suicide या Murder? जब दिव्या भारती की मौत के बाद शक के घेरे में आए गए थे Sajid Nadiadwala!

ताज़ा ख़बरें