फिल्म Chupke Chupke के 48 साल पूरे होने पर Dharmendra ने बताई यह बात

धर्मेन्द्र की क्लासिक फिल्म 'चुपके-चुपके' के 48 साल पूरे हो गए है, इस फिल्म के 48 साल पूरे होने पर अभिनेता ने एक बात बताई है।

Chupke Chupke Dharmendra: बॉलीवुड के सदाबहार एक्टर धर्मेन्द्र जोकि अपने सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। वे अक्सर सोशल मीडिया पर अक्सर अपने फैंस के लिए मजेदार पोस्ट्स करते रहते हैं। इसी बीच धर्मेन्द्र की एक सुपरहिट क्लासिक फिल्म ‘चुपके-चुपके’ ने 48 साल पूरे कर लिए हैं। इस फिल्म ने 11 अप्रैल 2023 को 48 साल पूरे कर लिए हैं। यह फिल्म 11 अप्रैल 1975 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। यह फिल्म सिनेमाघरों में सुपरहिट रही थी।

धर्मेन्द्र ने अपनी इसी क्लासिक फिल्म के 48 साल पूरे होने पर एक पोस्ट की है। धर्मेन्द्र ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से फिल्म चुपके-चुपके की एक तस्वीर साझा करते हुए लिखा कि, ‘’दोस्तों, आप के ट्वीट ने याद दिलाया तो याद आया। चुपके चुपके के 48 साल…..गुजर गए। आप सबको जी जान प्यार दुआएं।’’ धर्मेन्द्र की इस पोस्ट पर फैंस भी अपने-अपने रिएक्शन दे रहे हैं।

एक फैन ने धर्मेन्द्र की इस पोस्ट पर कमेंट करते हुए लिखा कि, ‘’पाजी प्रणाम..चुपके चुपके में..आपने जीजा जी को बहुत परेशान किया था..लेकिन आप दोनों की नोक-झोंक मजेदार थी..आपके बॉलीवुड करियर की सर्वश्रेष्ठ कॉमेडी फिल्मों में से एक। अभी भी फिल्म को देखने में मजा आता है। लव यू पाजी। वहीं एक दूसरे यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा कि, ‘’5 रुपये तुम्हारे वेतन से कट लिए जाएंगे, नहीं साहब हम वतन तो पूरा करेंगे। यह फिल्म भारतीय सिनेमा का एक सच्चा रत्न है। दशकों तक हमारा मनोरंजन करने के लिए धरम साहब का शुक्रिया। अगर कोई न मुनासिब लफ्ज टाइप कर दिया हूं तो माफ कर दूंगा।’’

इसके अलावा एक यूजर ने भी धर्मेन्द्र की इस फिल्म की तारीफ करते हुए लिखा कि, ‘’मेरी ऑलटाइम फेवरेट मूवी। केवल दिग्गज धरम पाजी ही एक फिल्म में 3 भूमिकाएँ निभा सकते थे – पहले एक चौकीदार सह कार्यवाहक के रूप में, फिर एक प्रोफेसर और अंत में एक ड्राइवर के रूप में। और, वह इनमें से प्रत्येक भूमिका में विश्वसनीय दिखे।’’

ये भी पढे़ं: SRK की Jawan के पहले सॉन्ग का नाम और वीडियो हुआ वायरल, जानिए डिटेल्स

ताज़ा ख़बरें