Amitabh Bachchan पर एक भ्रामक विज्ञापन के मामले में लग सकता है 10 लाख जुर्माना, CAIT ने की बिग बी के खिलाफ शिकायत

कनफेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स ने विज्ञापन को भ्रामक बताते हुए 10 लाख रूपये जुमाने की मांग की है

CAIT Files Complaint Against Big B For Being Misleading Ads: सदी के महानायक अमिताभ बच्चन एक भ्रामक विज्ञापन के मामले में कानूनी दांव पेच में फंस सकते हैं। व्यापारियो के एक संगठन ने अमिताभ बच्चन और ई-कॉमर्स कंपनी फ्लिपकार्ट के खिलाफ कनफेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (CAIT) ने उपभोक्ता मंत्रालय में शिकायत दर्ज कराई है। कनफेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स ने विज्ञापन को भ्रामक बताते हुए 10 लाख रूपये जुमाने की मांग की है। फिलहाल उपभोक्ता मामले के मंत्रालय ने इस बारे में अभी तक कोई भी प्रतिक्रिया नहीं दी है।

आपको बता दें कि ई-कॉर्मस कंपनी फ्लिपकार्ट के एक विज्ञापन में अमिताभ बच्चन द बिग बिलियन डेज सेल को प्रमोट करते हैं और कहते हैं कि इससे सस्ता रिटेल की दुकानों पर नहीं सिर्फ और सिर्फ फ्लिपकार्ट के सेल में ही मिलेगा। रिटेल व्यापारियों का कहना है कि इस विज्ञापन से उनका नुकसान होगा। स्मार्टफोन रिटेलर्स ने भी इस विज्ञापन पर आपत्ति जताई है। उनका कहना है कि इससे उनका नुकसान होगा। यह ऐड खरीददारों को गुमराह कर रहा है।

कनफेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स का कहना है कि यह विज्ञापन सरकार के भ्रामक विज्ञापनों के रोकथाम के नियम के खिलाफ है। आपको बता दें कि फ्लिपकार्ट पर यह बिग सेल 8 अक्टूबर से 15 अक्टूबर तक चलने वाला है। खबर है कि बढ़ते विवादों के बीच फ्लिपकार्ट ने अपने इस विज्ञापन को प्राइवेट कर दिया है।

कनफेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स ने उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम के तहत कार्रवाई की मांग करते हुए इस विज्ञापन को प्रमोट कर रहे सदी के महानायक अमिताभ बच्चन पर भी 10 लाख रूपये के जुर्माने की मांग की है। हालाकि मिनिस्ट्री की तरफ से अभी तक इस शिकायत पर कोई भी रिप्लाई नहीं आया है। सदी के महानायक के वर्कफ्रंट की बात करें, तो वो फिलहाल कौन बनेगा करोड़पति 15 की होस्टिंग कर रहे हैं और उनकी साउथ की फिल्म कल्की के जल्द ही रिलीज होने की उम्मीद है।

ये भी पढ़े: Aishwarya Rai पेरिस फैशन वीक में अपने ड्रेस को लेकर हुई Brutally Troll, यूजर्स बोले बांद्रा की आंटी क्रिसमस पर आई है, देखिए VIDEO

ताज़ा ख़बरें