‘राम’ बनेंगे Ranbir तो ‘रावण’ होंगे Yash? बॉबी की एंट्री से बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचाएगी ‘रामायण’!

बॉबी 'एनिमल' में दिखाए थे और बिना एक भी डायलॉग बोले उन्होंने पूरी फिल्म इंडस्ट्री को हिला दिया था। उन्होंने वेब सीरीज 'आश्रम' से भी लोगों का दिल जीत लिया था।

देशभर में इन दिनों जहां राम मंदिर की चर्चा है तो वहीं बॉलीवुड दुनिया में फिल्म ‘रामायण’ सुर्खियों में है। फिल्मों को लेकर तरह-तरह के नए अपडेट सामने आ रहे हैं। इतना ही नहीं बल्कि फिल्म में ‘राम’ से लेकर ‘हनुमान’ और ‘कुंभकरण’ के साथ-साथ माता सीता के किरदारों के भी नाम सामने आ रहे हैं। इसी बीच यह ऐलान हुआ है कि, फिल्म में मशहूर अभिनेता बॉबी देओल भी एक मुख्य किरदार में नजर आएंगे। तो आईए जानते हैं आखिर फिल्म में कौन सा कलाकार कौन सा किरदार निभाने वाला है?

राम- सीता बनेंगे ये सितारें
सबसे पहले हम आपको यह बता दें कि, फिल्म ‘रामायण’ की स्टार कास्ट के बारे में पिछले कई दिनों से चर्चा हो रही है। अभी तक यह खबर सामने आई थी कि, फिल्म में सुपरस्टार रणबीर कपूर ‘राम’ के किरदार में नजर आएंगे, जबकि साउथ इंडस्ट्री की टॉप एक्ट्रेस साईं पल्लवी ‘सीता’ के किरदार में दिखाई देंगे। लेकिन अभी तक फिल्म मेकर्स की तरफ से इस पर कोई ऑफिशियल बयान सामने नहीं आया है। ऐसे में इसे सच मानना सही नहीं होगा। इसी बीच यह भी चर्चा शुरू हुई थी कि, फिल्म मार्च तक शूटिंग के हिस्से पर भी पहुंच जाएगी। अब इसी बीच यह भी सच सामने आया है कि, फिल्म में दो बड़े और नाम जोड़ दिए गए हैं।

सनी-बॉबी भी फिल्म का हिस्सा
जी हां.. रिपोर्ट की माने तो फिल्म में सुपरस्टार सनी देओल ‘हनुमान’ के किरदार में नजर आने वाले हैं जबकि उन्हीं के भाई और इंडस्ट्री के सुपरस्टार बॉबी देओल ‘कुंभकरण’ के किरदार में दिखाई देंगे। वही जानी-मानी एक्ट्रेस लारा दत्ता ‘रामायण’ में राजकुमारी ‘केकैयी’ किरदार में नजर आने वाली है। यह खबर भी सामने आ रही है कि, एक्ट्रेस ने इस किरदार के लिए हां भी भर दी है। हालांकि अभी तक लारा दत्ता की तरफ से कोई ऑफिशियल बयान सामने नहीं आया। वही बॉबी देओल की तरफ से भी अभी कोई ऑफिशियल बयान सामने नहीं आया है, लेकिन हर तरफ बॉबी के नाम की चर्चा हो रही है। हालांकि जब तक बॉबी देओल इस मामले पर अपना बयान नहीं देते जब तक कुछ कहा नहीं जा सकता।

केजीएफ के यश बन सकते हैं रावण?
इसके अलावा यह भी चर्चा हो रही है कि, फिल्म में कन्नड़ सुपरस्टार यश भी रामायण का हिस्सा होंगे। जी हां… वही यश जो केजीएफ जैसी फिल्मों से दुनिया भर में तहलका मचा चुके हैं। रिपोर्ट की माने तो फिल्म में यश रावण के किरदार में नजर आ सकते हैं। फ़िलहाल एक्टर की तरफ से भी इस पर कोई बयान सामने नहीं आया है। फिल्म के तीन भाग होंगे जिन्हें अलग-अलग रिलीज किया जाएगा। इस फिल्म के निर्देशक नितेश तिवारी रहेंगे। बता दें, जब से फिल्म के बनाने का ऐलान हुआ है तब से दर्शक इंतजार में बैठे हुए हैं। ऐसे में देखना बहुत ही दिलचस्प होगा कि आखिर बॉलीवुड इंडस्ट्री में रामायण में नजर आने वाले सितारें कितना कमाल कर पाते हैं।

बॉबी की एक्टिंग ने मचाया धमाका
वही बात की जाए बॉबी देओल के बारे में तो वह पिछले कुछ दिनों से इंडस्ट्री में धमाका कर रहे हैं। हाल ही में वह ‘एनिमल’ में दिखाए थे और बिना एक भी डायलॉग बोले उन्होंने पूरी फिल्म इंडस्ट्री को हिला दिया था और उनके किरदार को काफी पसंद किया गया। इससे पहले उन्होंने वेब सीरीज ‘आश्रम’ से भी लोगों का दिल जीत लिया था। इन दोनों बॉबी देओल का कैरियर पीक पर है और वह एक से बढ़कर एक फिल्मों में काम कर अपने दर्शकों का मनोरंजन कर रहे हैं। ऐसे में यदि फिल्म रामायण में बॉबी की एंट्री होती तो यह फैंस के लिए किसी बड़ी खुशखबरी से कम नहीं होगी। बता दे यह फिल्म साल 2025 में सिनेमाघर में दस्तक दे सकती है। हालांकि तब तक दर्शकों का इसका इंतजार करना पड़ेगा।

ये भी पढ़ें: Merry Christmas पर भारी पड़ी Hanuman, कैटरीना की फिल्म से छीने कई शोज, वीकेंड पर लूट लिया बॉक्स ऑफिस

ताज़ा ख़बरें