सूरज बड़जात्या: भारतीय सिनेमा को दी पहली 100 करोड़ी फिल्म, गांव से ट्रैक्‍टर भर-भरकर आए थे लोग, विदेश से भी खूब मिला था ‘प्रेम’

फिल्म की सफलता को देखते हुए इसे तेलुगु भाषा में 'प्रेमलय' नाम से रिलीज किया गया था और वहां पर भी इसे खूब प्यार मिला। तेलुगु भाषा में भी यह फिल्म करीब 200 दिन तक चली थी।

देश की परंपराओं, पारिवारिक मूल्यों और संस्कार के साथ-साथ फिल्म बनाना कोई सूरज बड़जात्या से सीखे। सूरज बड़जात्या और उनके राजश्री प्रोडक्शन ने हिंदी सिनेमा को कई सुपरहिट फिल्में दी जिसमें सबसे ज्यादा परंपराएं देखने को मिली। इन फिल्मों को न केवल दर्शकों ने पसंद किया बल्कि बॉक्स ऑफिस पर इन्होंने कई रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज किए। आज यानी कि 22 फरवरी को सूरज बड़जात्या अपना जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे हैं। तो ऐसे खास मौके पर चलिए जानते हैं उनके द्वारा बनाई गई एक ऐसी खास फिल्म के बारे में जिसने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया था।

सलमान संग शुरु हुआ था करियर
बता दें, सूरज बड़जात्या के करियर की शुरूआत सलमान खान के करियर के साथ ही हुई थी। दरअसल, ‘मैंने प्यार किया’ के माध्यम से सूरज ने बतौर डायरेक्टर करियर की शुरुआत की तो वही सलमान खान ने इस फिल्म से लीड एक्टर डेब्यू किया था। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर ऐसी छाप छोड़ी थी कि कई दिनों तक यह थिएटर से उतरी ही नहीं थी। इसके अलावा भी सूरज ने हिंदी सिनेमा को ऐसी हिट फिल्म दी है जो आज भी दर्शकों के दिलों दिमाग में है। ये फिल्म कोई और नहीं बल्कि ‘हम आपके हैं कौन’ है जो साल 1994 में रिलीज हुई थी।

शहर से लेकर गांव तक में था क्रेज
उस समय इस फिल्म को 7 करोड़ 39 लाख से भी ज्यादा लोगों ने थिएटर में देखी थी। इस फिल्म का ना केवल शहरों में उत्साह देखने को मिला बल्कि गांव-गांव में इसको लेकर गजब का क्रेज था। लोग ट्रैक्टर ट्रॉली भर-भरकर इस फिल्म को देखने पहुंचे थे। दिलचस्प बात यह है कि अभी तक भी इस फिल्म का रिकॉर्ड कोई भी फिल्म नहीं तोड़ पाई। फिल्म में सलमान खान के साथ-साथ माधुरी दीक्षित, आलोक नाथ, रेणुका शाहने, मोहनीश बहल, रीमा लागू और अनुपम खेर जैसे सितारों ने काम किया था। इस फिल्म के न केवल गाने हिट हुए बल्कि इस फिल्म के लुक, ड्रेसअप, स्टाइल सब कुछ हिट हो गया था।

पहली 100 करोड़ी फिल्म
इस फिल्म की सफलता को देखते हुए इसे तेलुगु भाषा में ‘प्रेमलय’ नाम से इसे रिलीज किया गया था और वहां पर भी इसे खूब प्यार मिला। तेलुगु भाषा में भी यह फिल्म करीब 200 दिन तक चली थी। इसके बाद इसे तमिल भाषा में भी डब किया गया जहां पर भी इसने करोड़ों की कमाई की। एक रिपोर्ट की माने तो सूरज बड़जात्या ने इस फिल्म में केवल 6.25 करोड रुपए लगाए थे लेकिन यह फिल्म छप्पर फाड़ कमाई करने में कामयाब रही।

दरअसल, इस फिल्म ने उस दौरान 100 करोड की कमाई की थी। ‘हम आपके है कौन’ हिंदी सिनेमा की पहली फिल्म थी जिसने इतना पैसा कमाया था। इसके बाद फिल्म को विदेशों में भी रिलीज किया गया जहां पर भी इसे बहुत प्यार मिला। आज भी ये फिल्म लोगों के जहन में है।

बता दें, सूरज बड़जात्या ने अपने करियर में ‘हम आपके हैं कौन’, ‘हम साथ साथ हैं’, ‘मैं प्रेम की दीवानी हूं’, ‘विवाह’, ‘प्रेम रतन धन पायो’ जैसी सुपरहिट फिल्में दी है। उन्हें तीन बार फिल्म फिल्म पुरस्कार भी मिल चुका है।

ये भी पढ़ें: दूसरी बार माता-पिता बने Virat-Anushka, काफी यूनिक है ‘नन्हे कोहली’ का नाम, जानें मतलब

ताज़ा ख़बरें