‘राम’ के किरदार से नुकसान हुए..’ Arun Govil ने पहली बार उगेला सच, सुनाए ‘रामायण’ के अनसुने किस्से!

'रामायण' की लोकप्रियता देखते हुए साल 2020 में लॉकडाउन के दौरान भी इसे दोबारा प्रसारित किया गया था। इस दौरान भी इसे उतना ही प्रेम मिला जितना 80 के दशक में मिला करता था।

साल 1987 में शुरू हुआ पौराणिक धारावाहिक ‘रामायण’ आज भी लोगों के जहन में बसा हुआ है। इस धारावाहिक में राम का किरदार जाने-माने अभिनेता अरुण गोविल ने निभाया था जबकि सीता माता के किरदार में एक्ट्रेस दीपिका चिखलिया नजर आई थी। राम और सीता के किरदार में यह दोनों कलाकार ऐसे अमर हुए कि आज भी लोग इन्हें भगवान की तरह पूजते हैं। हालांकि इन दोनों को ही अपने-अपने किरदार से जहां सफलता हासिल हुई है तो कई इसके नुकसान भी देखने को मिले हैं। इसी बीच अरुण गोविल ने बताया कि राम का किरदार निभाने के बाद उनकी जिंदगी में क्या-क्या बदलाव आया? और इससे उन्हें कितने नुकसान और फायदे हुए। तो आईए जानते हैं ‘रामायण’ के राम यानी कि अरुण ने क्या कहा?

राम’ बनकर अमर हुए अरुण
रामानंद सागर की ‘रामायण’ में अरुण गोविल ने राम का किरदार इस कदर निभाया था कि लोग आज भी उन्हें राम के रूप में ही देखते हैं। अब इन दिनों राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा के पर्व पर पूरे देश में त्यौहार सा माहौल है। ऐसे में अरुण गोविल भी काफी सुर्खियों में है। इसी बीच लखनऊ में हुए ‘साहित्य आज तक’ के प्रोग्राम में अरुण गोविल ने राम की किरदार पर कई खुलासे किए।

उन्होंने कहा कि, “भगवान राम हमारे देश के गौरव, संस्कृति की पहचान और स्वाभिमान हैं। भगवान राम के चरित्र में साहस, गंभीरता, विचारशीलता, बड़ों को दिया जाने वाला सम्मान.. सब कुछ है।” उन्होंने कहा कि, “मैंने शुरुआत में ही रामानंद सागर जी से कहा था कि मैं केवल भगवान राम का किरदार निभाना चाहता हूं। मुझे रिजेक्ट कर दिया गया और यह भूमिका किसी और को ऑफर की गई। लेकिन बाद में मुझे इस भूमिका के लिए वापस बुलाया गया।”

राम’ के किरदार से फ़ायदे और नुकसान
इसके अलावा उन्होंने ‘रामायण’ में भगवान राम के अपने रोल के बारे में बताया कि, “प्रोफेशनल लाइफ में इसके (रामायण) कई फायदे और नुकसान थे। उस वक्त मैं फिल्मों में अच्छा काम कर रहा था, लेकिन इसके बाद मैं फिल्मों में काम नहीं कर पाया। उस वक्त मुझे लगा कि यह मेरे लिए घाटा हो गया है, लेकिन अब अहसास होता है कि अगर मैंने 500 फिल्में भी की होतीं, तब भी मुझे जो प्यार और सम्मान मिलता है वह नहीं मिल पाता।”

दर्शकों के दिलों में बसे ‘रामायण’ के किरदार
बता दें, रामायण की लोकप्रियता देखते हुए साल 2020 में लॉकडाउन के दौरान भी इसे दोबारा प्रसारित किया गया था। खास बात यह है कि जब इस धारावाहिक को दोबारा प्रसारित किया गया तो इसे उतना ही प्रेम मिला जितना 80 के दशक में मिला करता था। वही लक्ष्मण के किरदार में मशहूर अभिनेता सुनील लहरी नजर आए थे जबकि रावण का किरदार अरविंद त्रिवेदी ने निभाया था। वही हनुमान के किरदार में मशहूर कलाकार दारा सिंह दिखाई दिए थे। खास बात ये है कि, आज भी यह कलाकार दर्शकों के दिलों में बसे हुए हैं।

ये भी पढ़ें: Rashmika से Nora तक, डिपफेक का शिकार हुई ये 6 हसीनाएं, Private Video से हुआ बवाल

ताज़ा ख़बरें