B’Day: दूसरी शादी के बाद भी पहली पत्नी से होटल में मिलते थे Annu Kapoor, किसी फिल्म से कम नहीं Love Story!

20 फरवरी 1956 को भोपाल में जन्मे अनु कपूर का असली नाम अनिल कपूर है लेकिन अभिनेता अनिल कपूर की वजह से उन्होंने अपना नाम अन्नू कपूर रख लिया।

अनु कपूर हिंदी सिनेमा के सबसे टैलेंटेड अभिनेताओं में से एक है जो अपने किरदार में जान फूंक देते हैं। जब भी अनु कपूर ने कोई किरदार निभाया है तो दर्शकों ने उन्हें खूब प्यार दिया है और आज वह इंडस्ट्री के टॉप कलाकारों में से एक है। शुरुआत से ही अनु कपूर अपनी फिल्मों के साथ-साथ अपने निजी जीवन के कारण भी खूब सुर्खियों में रहे। उनकी प्रेम कहानी बेहद ही दिलचस्प है। बता दें, आज यानी की 20 फरवरी को अनु का पूरा अपना जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे हैं तो ऐसे खास मौके पर चलिए जानते हैं उनके जीवन से जुड़ी कुछ खास बातें..

मंडी’ से की करियर की शुरुआत
20 फरवरी 1956 को भोपाल में जन्मे अनु कपूर का असली नाम अनिल कपूर है लेकिन अभिनेता अनिल कपूर की वजह से उन्होंने अपना नाम अन्नू कपूर रख लिया। अन्नू कपूर ने साल 1983 में फिल्म ‘मंडी’ से अपने करियर की शुरुआत की। काफी संघर्ष करने के बाद उन्हें बॉलीवुड इंडस्ट्री में नाम मिला। अनु कपूर ने अपने करियर में ‘राम लखन’, ‘डर’, ‘जमाई राजा’, ‘काला पानी’, ‘पायल’, ‘अर्जुन पंडित’, ‘बदलापुर बॉयज’, ‘घायल’ जैसी कई सुपरहिट फिल्मों में एक से बढ़कर एक किरदार निभाए और आज भी अन्नू कपूर एक्टिंग की दुनिया से जुड़े हुए हैं।

फिल्म से कम नहीं प्रेम कहानी
बात की जाए अन्नू कपूर की निजी जिंदगी के बारे में तो उन्होंने तीन बार शादी रचाई और यह तीनों ही बड़ी दिलचस्प रही। दरअसल, उन्होंने पहली शादी अनुपमा से साल 1992 में की थी। अनुपम और अन्नू कपूर की उम्र में 13 साल का फर्क था। शादी के कुछ दिन बाद ही उनके रिश्ते में उतार चढ़ाव आ गया। जब इन दोनों के बीच का झगड़ा जरूरत से ज्यादा ही बढ़ गया तो इन्होंने एक दूसरे से अलग होने का फैसला कर लिया। ऐसे में केवल 1 साल के अंदर ही दोनों एक दूसरे से अलग हो गए। यानी कि साथ शब्दों में कहे तो अनु कपूर और अनुपमा ने 1 साल के भीतर ही तलाक ले लिया।

क्यों की 3 बार शादी?
इसके बाद साल 1995 में अनु कपूर के जीवन में अरूणिता मुखर्जी आई और इन दोनों ने शादी रचा ली। लेकिन दिलचस्प बात यह रही कि जब अनु कपूर ने अरूणिता मुखर्जी से शादी रचाई तो वह अपनी पहली पत्नी को भुला नहीं पाए और ऐसे में वह अपनी एक्स-पत्नी अनुपमा से छुप-छुप कर मिलने जाया करते थे। दोनों ने एक दूसरे से कई बार होटल में मुलाकात की।

जब यह बात अरूणिता को मालूम हुई तो उन्हें बहुत बुरा लगा और उन्होंने अनु कपूर को तलाक देने का फैसला कर लिया। जब अन्नू कपूर और अरूणिता का तलाक हो गया तो अनु कपूर वापस अपनी एक पत्नी यानि की अनुपमा के पास चले गए और साल 2008 में उन्होंने तीसरी बार अपनी पहली पत्नी से ही शादी की।

ये भी पढ़ें: उसकी वजह से हमें पहचान मिली, अब कुछ नहीं बचा.. Suhani Bhatnagar की मौत से टूटे माता-पिता, छलका दर्द!

ताज़ा ख़बरें