उसकी वजह से हमें पहचान मिली, अब कुछ नहीं बचा.. Suhani Bhatnagar की मौत से टूटे माता-पिता, छलका दर्द!

सुहानी ने फिल्म 'दंगल' में काम करने से पहले कई टीवी विज्ञापन में भी काम किया था। वह अपनी पढ़ाई पर फोकस करना चाहती थी जिसकी वजह से उन्होंने एक्टिंग से थोड़ा ब्रेक लिया था।

बॉलीवुड इंडस्ट्री के जाने-माने अभिनेता आमिर खान की फिल्म ‘दंगल’ में छोटी बबीता का किरदार निभाकर मशहूर अभिनेत्री या चाइल्ड आर्टिस्ट सुहानी भटनागर अब इस दुनिया में नहीं रही। उन्होंने 16 फरवरी को इस दुनिया को अलविदा कह दिया। बता दे सुहानी की मौत से हर कोई हैरान है। वही उनके माता-पिता पर तो दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। जब से उनकी बेटी ने फिल्म ‘दंगल’ में काम किया था तभी से उन्हें एक नहीं पहचान मिली थी। लेकिन सुहानी महज 19 साल की उम्र में इस दुनिया को छोड़कर चली गई। ऐसे में उनके माता-पिता टूट गए हैं। इसी बीच सुहानी के माता-पिता से बातचीत की गई जिसमें उन्होंने अपना दर्द बयां किया।

पढाई के लिए एक्टिंग से लिया था ब्रेक
आपको बता दें कि, सुहानी ने फिल्म ‘दंगल’ में काम करने से पहले कई टीवी विज्ञापन में भी काम किया था। हालांकि वह अपनी पढ़ाई पर फोकस करना चाहती थी जिसकी वजह से उन्होंने एक्टिंग की दुनिया से थोड़ा ब्रेक लिया था। इतना ही नहीं बल्कि सुहानी ने सोशल मीडिया का इस्तेमाल करना भी छोड़ दिया था। वह पूरी तरह से अपनी पढ़ाई पर फोकस करना चाहती थी, लेकिन इसी बीच सुहानी को गंभीर बीमारी ने जकड लिया जिसकी वजह से उनके पूरे शरीर में पानी भर गया। इसी दौरान दवाइयों के गलत रिएक्शन की वजह से सुहानी का निधन हो गया।

बेटी की मौत से टूटे माता-पिता
अब ऐसे में सुहानी भटनागर के माता-पिता से बातचीत की गई तो उन्होंने कई खुलासे किया। सुहानी की मां पूजा भटनागर ने बताया कि, सुहानी की वजह से उन्हें सोसाइटी में काफी पहचान मिली थी। लोग उन्हें अपनी बच्ची के नाम से जानने लगे थे। पूजा भटनागर ने बताया था कि, लोग उन्हें दंगल गर्ल के माता-पिता के नाम से जानते थे। जो भी हमारी पहचान है उसी के नाम से होती थी। हर एक को अपना बच्चा बहुत अच्छा लगता है। पर हमारा बच्चा हमें बहुत प्राउड फील कराकर गया है।

कैसे थे आमिर खान संग रिश्ते?
इस दौरान सुहानी की मां ने बताया कि ‘दंगल’ फिल्म में काम करने के बाद आमिर खान से भी उनके अच्छे रिश्ते थे। इतना ही नहीं बल्कि आमिर खान ने उन्हें अपनी बेटी इरा खान की शादी में भी इनवाइट किया था हालांकि उन्होंने कभी भी अपनी बेटी सुहानी की बीमारी के बारे में आमिर खान से बातचीत नहीं की। यदि वे बातचीत करती तो आमिर खान उनकी जरुर मदद करते।

पूजा भटनागर ने कहा कि, “आमिर सर तो हमारे टच में रहे हैं। वो एक अच्छे इंसान हैं। वो हमेशा सुहानी के टच में रहे हैं। हमने उनको बताया नहीं था, क्योंकि हम खुद ही इतने ज्यादा परेशान चल रहे थे। तो हमने किसी को इन्फॉर्म नहीं किया। पर हां, अगर एक मैसेज भी चला जाता उनको तो उनका रिस्पॉन्स जरूर आता। और वो हमें पर्सनली जरूर कॉल करते। वो सुहानी के साथ हमेशा से बॉन्ड बनाकर रहे हैं। अभी आमिर जी की बेटी की भी शादी हुई है, हमें इनवाइट आया था प्रॉपर, फोन भी आया था कि आपको आना है।”

पढाई में अव्वल थीं सुहानी
इसके अलावा उन्होंने बताया कि, “हम चाहते थे कि वो अपनी क्वालिफिकेशन पूरी करे, क्योंकि उसको जाना एक्टिंग लाइन में ही था। तो उसने बोला- मम्मी, मैं भी यही चाहती हूं कि मैं अपनी पढ़ाई पूरी करके फिर जाऊं उस लाइन में ताकी थोड़ा मेरा और अच्छा हो जाएगा। फिर उसने अपनी रेगुलर स्कूलिंग की, कॉलेज गई और कॉलेज में भी बहुत अच्छा कर रही थी। आखिरी सेमेस्टर में उसने टॉप भी किया था। वो एक शानदार बच्ची थी। हर चीज में वो बेस्ट थी।”

ये भी पढ़ें: ‘Dangal’ के लिए 10 हजार लड़कियों में से चुनी गई थी Suhani Bhatnagar, हमेशा के लिए अधूरे रह गए उनके ये सपने!

ताज़ा ख़बरें