Naseeruddin Shah द्वारा Gadar 2 को एक ‘अंधराष्ट्रवादी’ फिल्म बोले जाने पर Anil Sharma ने दिया जवाब, बोले उन्हें मेरी विचारधारा के बारे में पता है फिर भी…  

अनिल शर्मा ने फिल्म गदर 2 को लेकर नसीरुद्दीन शाह के विवादित बयान पर अपनी प्रतिक्रिया दी है।

Anil Sharma Reacts To Naseeruddin Shah Comment On Gadar 2: हाल ही में बॉलीवुड के वर्सेटाइल एक्टर नसीरुद्दीन शाह ने सनी देओल की हिट फिल्म गदर 2 पर एक विवादित बयान दिया था। नसीरुद्दीन शाह ने इस फिल्म को एक अंधराष्ट्रवादी और समाज में अस्थिरता फैलाने वाली फिल्म बता दिया था। नसीरुद्दीन के इस बयान से फिल्म गदर 2 के डायरेक्टर अनिल शर्मा काफी निराश हुए हैं। अनिल जोकि नसीरुद्दीन शाह के साथ फिल्म ‘तहलका’ में काम कर चुके है, उन्होंने गदर 2 पर अभिनेता के इस बयान पर प्रतिक्रिया दी है। 

अनिल शर्मा ने ‘आजतक’ से बातचीत करते हुए नसीरुद्दीन शाह के इस बयान पर जवाब देते हुए कहा कि, ‘’नसीर साहब को मेरे राजनीतिक झुकाव के बारे में पता है और गदर 2 में कोई भी विभाजनकारी राजनीति नहीं है जैसा कि उनको संदेह है। मैंने नसीर साहब का वह बयान पढ़ा। इसे पढ़कर मैं हैरान रह गया। नसीर साहब मुझे अच्छे से जानते हैं और वह यह भी जानते हैं कि मैं किस विचारधारा से हूं। मुझे आश्चर्य है कि वह गदर 2 के बारे में ऐसी बातें कह रहे हैं।’’

आगे इसी पर बातचीत करते हुए अनिल ने कहा कि, ‘’मैं कहना चाहूंगा कि गदर 2 किसी भी समुदाय के खिलाफ नहीं है। न ही ये किसी देश के ख़िलाफ़ है। गदर अपने आप में एक ऐसी फिल्म है जो देशभक्ति से भरपूर है। यह एक अगली कड़ी है। यह एक प्रॉपर मसाला फिल्म है, जिसे लोग सालों से देखते आ रहे हैं। तो मैं नसीर साहब से कहना चाहूंगा कि एक बार जब वे गदर 2 देखेंगे, तो अपना बयान जरूर बदल देंगे।’’

अंत में अनिल ने कहा कि, ‘’मुझे अब भी लगता है कि वह ऐसी बातें नहीं कह सकते।मैं उनकी एक्टिंग का फैन रहा हूं। अगर उन्होंने ऐसा कहा है तो मैं उनसे अनुरोध करूंगा कि वह फिल्म एक बार जरूर देखें। मैंने हमेशा मसाला के उद्देश्य से सिनेमा बनाया है। इसमें मेरा कभी कोई राजनीतिक प्रोपोगेंडा नहीं रहा। नसीर साहब खुद इस बात से भली भांति परिचित हैं।’’

ये भी पढ़ें: Naseeruddin Shah ने बताया कि क्यों Gadar 2 जैसी फिल्मों से समाज को एक बड़ा खतरा हैं?

ताज़ा ख़बरें