Ananya Pandey Strikes Poses With Kim Kardashian And More: बॉलीवुड एक्ट्रेस अनन्या पांडे आजकल अभिनेता आदित्य रॉय कपूर के साथ अपने रिलेशनशिप को लेकर खबरों में है। पहली बार एक्ट्रेस ने इस पर रियक्ट करने हुए इसे अपना एक निजी मामला बताया है। इसके अलावा अनन्या पांडे हाल ही में अमेरिका के न्यूयॉर्क शहर के एक मेगा इवेंट में शामिल हुई और अपनी बहन के साथ यहां अपने ग्लैमरस लुक का जलवा बिखेरा। अनन्या ने इस बारे में अपने सोशल मीडिया हैंडल इंस्टाग्राम पर रियक्ट करते हुए इवेंट की कई इमेजेज साझा की हैं। जिस पर लोग काफी रियक्ट कर रहे हैं। अनन्या की खास दोस्त सुहाना खान ने भी इस पर अपनी मजेदार प्रतिक्रिया दी है।
एक्ट्रेस ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल इंस्टाग्राम पर इस खूबसूरत इवेंट की तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा है कि न्यूयॉर्क में हाल ही में खुले स्वारोवस्की फ्लैगशिप स्टोर के कैंडी स्टोर में मुझे एक बच्चे की तरह महसूस हुआ और मैं इस बात पर भरोसा नहीं कर पा रही हूं कि नया स्किम्स एक्स स्वारोवस्की कलेक्शन कितना खूबसूरत और शानदार है। एक्ट्रेस ने आगे लिखा है कि मेरे साथ होने के लिए धन्यवाद जियोवानाएंजेलबर्ट, आप बहुत अच्छे हैं। अनन्या की इस पोस्ट पर कई लोग प्रतिक्रिया दे रहे हैं। इन तस्वीरों पर अनन्या की मां भावना पांडे ने भी जमकर प्यार बरसाया है।
सोशल मीडिया पर तमाम यूजर्स के अलावा अनन्या की बेस्ट फ्रेंड्स में शुमार होने वाली सुहाना खान.शनाया कपूर ने भी इस पोस्ट पर रियक्ट करते हुए दोस्त के लिए जमकर प्यार दिया है। सुहाना ने किलिंग इट लिखकर इमोजी की एक सीरीज ही साझा कर दी है। इसके अलावा शनाया कपूर ने दिल वाली इमोजी के साथ मॉय ब्यूटी लिखकर हौसलाअफजाई की है। इसके अलावा करिश्मा कपूर,सुजैन खान और महीप कपूर ने भी अनन्या की इस पोस्ट पर अपने अपने रियक्शन दिए हैं।
अनन्या पांडे के वर्कफ्रंट की बात करें, तो हाल ही में अनन्या आयुष्मान खुराना के अपोट फिल्म ड्रीम गर्ल 2 में नजर आई थी। जिसे लोगों ने खूब पसंद किया था लेकिन इस फिल्म के पार्ट वन की तरह पार्ट 2 को उतना प्यार नहीं मिल पाया है। इसके अलावा अनन्या कई दूसरे प्रोजेक्ट्स में नजर आने वाली हैं। जिसकी हाल ही में शूटिंग भी पूरी की हैं। इस बीच अनन्या कॉफी विद करण के सीजन 8 में दिए अपने इंटरव्यू को लेकर सुर्खियों में हैं।