Ananya Panday ने अपनी फिल्म Dream Girl 2 को लेकर बताई एक मजेदार बात

अभिनेत्री अनन्या पांडे ने अपनी आगामी फिल्म ‘ड्रीम गर्ल 2’ को लेकर एक मजेदार किस्सा साझा किया है

Ananya Panday Dream Girl 2: बॉलीवुड की खूबसूरत और प्रतिभाशाली अभिनेत्री अनन्या पांडे जिन्होंने हाल ही में विक्रमादित्य मोटवानी की अनटाइटल्ड फिल्म की शूटिंग खत्म की है। इसी बीच अभिनेत्री ने अपनी आगामी फिल्म ‘ड्रीम गर्ल 2’ को लेकर अपने अनुभव को साझा किया है। अभिनेत्री अनन्या पांडे ने इस फिल्म में आयुष्मान खुराना और अन्य दिग्गज कलाकारों के साथ काम करने को लेकर अपने विचार साझ किए हैं। 

अनन्या ने हाल ही में दिए एक मीडिया इंटरव्यू में अपनी आगामी फिल्म ‘ड्रीम गर्ल 2’ को लेकर अपना अनुभव साझा किया है। अनन्या ने मीडिया को इंटरव्यू देते हुए कहा कि, ‘’इस फिल्म में काफी बेहतरीन एक्टर्स ने काम किया है। फिल्म में आयुष्मान खुराना, परेश रावल, राजपाल यादव और सीमा मैम जेसी दिग्गज अभिनेता है। इन सारें अभिनेताओं का अंदाज भी काफी फनी है। इसलिए इस फिल्म में काफी इम्प्रोवाइजेशन भी हुआ है।’’

इसी पर आगे बातचीत करते हुए अनन्या ने कहा कि, ‘’मैं जब भी सेट पर आती थी, तो मुझे काफी हंसी आने लगती थी। जब भी मेरा शूट शुरू होता था तो मैं काफी कोशिश करती थी कि मैं बिल्कुल न हंसू। लेकिन यह सारे एक्टर्स कोई न कोई ऐसी लाइन बोल देते थे, जिसपर मुझे ना चाहते हुए भी हंसी आ जाती थी।’’

बता दें कि, फिल्म ‘ड्रीम गर्ल 2’ में अनन्या पांडे आयुष्मान खुराना के अपोजिट नजर आ रही हैं। अनन्या पहली बार किसी फिल्म सेै बॉलीवुड के सुपरस्टार आयुष्मान खुराना के साथ नजर आने वाली हैं। फैंस भी इन दोनों की रोमेंटिक जोड़ी बड़े पर्दे पर देखने के लिए उत्सुक हैं। फिल्म ‘ड्रीम गर्ल 2’ को राज शांडिल्य द्वारा निर्देशित किया गया है। 

आपको बता दें कि, फिल्म ‘ड्रीम गर्ल 2’ साल 2019 में आई फिल्म ‘ड्रीम गर्ल’ का आधिकारिक सीक्वल है। इस फिल्म को भी राज शांडिल्य द्वारा निर्देशित किया गया था। इस फिल्म में भी आयुष्मान खुराना मुख्य किरदार में थे। इस फिल्म में उनके अपोजिट नुसरत भरूचा थी। यह फिल्म दर्शकों को काफी पसंद आई थी। इस फिल्म ने दर्शकों को काफी हंसाया था। इस फिल्म में आयुष्मान खुराना लड़कियों की आवाज निकलकर सबको ठगते हए दिखाया गया था। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हुई थी। आयुष्मान की ‘ड्रीम गर्ल 2’ सिनेमाघरों में इसी साल 07 जुलाई को रिलीज हो रही है।

ये भी पढ़ें: Bholaa Trailer: ओरिजिनल फिल्म Kaithi से भी अलग लेवल की फिल्म होगी Bholaa

Latest Posts

ये भी पढ़ें