Bholaa Trailer: ओरिजिनल फिल्म Kaithi से भी अलग लेवल की फिल्म होगी Bholaa

अजय देवगन की आगमी फिल्म ‘भोला’ का ट्रेलर आज रिलीज कर दिया गया है। फिल्म का ट्रेलर काफी शानदार है

Bholaa Trailer: बॉलीवुड के सुपरस्टार अजय देवगन की आगामी फिल्म ‘भोला’ का ट्रेलर आज रिलीज कर दिया गया है। फिल्म ‘भोला’ के  2 मिनट 33 सेकेण्ड के ट्रेलर में अजय का काफी इंटेंस लुक देखने को मिला है। फिल्म का ट्रेलर काफी शानदार हैं। ट्रेलर में तब्बू एक पुलिस ऑफिसर के किरदार में नजर आ रही हैं। तब्बू पुलिस ऑफिसर के किरदार में काफी जंच रही है।

फिल्म का ट्रेलर देखकर लग रहा है  कि फिल्म की कहानी को उत्तर प्रदेश में सेट किया गया है। ट्रेलर की शुरूआत में अजय देवगन को जेल से छूटता हुआ दिखाया गया है। इसके बाद तब्बू  की एक महिला ऑफिसर के रुप में गजब एंट्री दिखाई गई है। तब्बू, अजय देवगन को एक गजब डायलॉग बोलते हुए कहती हैं कि, ‘’साले हथकड़ी छूटी नहीं और रंगबाजी शुरू।’’ 

इसपर अजय जवाब देते हुए कहते हैं कि, ‘’आजकल शक्ल देखकर चार्जशीट बनाने लगी है पुलिस।’’ फिर इसके बाद अजय का ट्रक चलते हुए एक्शन दिखाया गया है। इसके बाद वे बाइक से खतरनाक स्टंट करते हुए नजर आ रहे हैं। ट्रेलर में  दीपक डोबरियाल विलेन के रूप में काफी खतरनाक नजर आ रहे हैं। फिल्म का ट्रेलर काफी शानदार हैं। ट्रेलर में काफी अच्छे विजुअल देखने को मिले हैं, इसके अलावा एक्शन सीन काफी जबरदस्त है। 

इस फिल्म का ट्रेलर देखकर लगता है कि अजय ने इस फिल्म का निर्देशन मूल तमिल फिल्म कैथी (2019) से काफी अच्छा निर्देशन किया है। फिल्म की कहानी भले ही ओरिजिनल फिल्म कैथी से ली गई और फिल्म का स्टाईल भी लगभग वैसा है। लेकिन अजय देवगन द्वारा निर्देशित इस फिल्म में काफी अंतर है। फिल्म का म्यूजिक, एक्शन और सिनेमेटोग्राफी काफी उत्कृष्ट स्तर का है। अगर भोला के ट्रेलर की फिल्म कैथी से तुलना की जाए, तो यह ट्रेलर  फिल्म कैथी से भी काफी बेहतर है। बहरहाल ये तो अब फिल्म को सिनेमाघर में देखने के बाद ही पता चलेगा कि अजय ने फिल्म भोला को ओरिजिनल फिल्म कैथी से कितना अलग बनाया है।

कुल मिलाकर फिल्म का ट्रेलर काफी शानदार है। यह ट्रेलर फैंस को भी काफी पसंद आ रहा है। अजय की फिल्म भोला सिनेमाघरों में 30 मार्च 2023 को रिलीज हो रही है।

ये भी पढ़ें: जब बेटी के साथ Dinner पर गए Villain Ranjeet को लोगों ने ग़लत समझा, एक्टर ने फिर ऐसे समझाया था

Latest Posts

ये भी पढ़ें