Shah Rukh Khan ने अपनी फिल्मों में हिंदू कल्चर को ज्यादा प्रमोट किया है वो Anti-Nationalist हो ही नहीं सकता, गायक Abhijeet का बड़ा खुलासा

बॉलीवुड के मशहूर पार्श्व गायक अभिजीत ने शाहरुख खान के लिए काफी गाने गाए हैं। पिछले कुछ सालों से दोनों के बीच कुछ अच्छा नहीं चल रहा है फिर भी गायक ने किंग खान को लेकर बड़ा बयान दे दिया है

Among The Khans Shah Rukh Khan Is The Only Nationalist: बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान 2 नवंबर को 58 साल के हो गए हैं। शाहरुख खान के जन्मदिन के मौके पर फैन्स उनके बांद्रा के बंगले मन्नत पर उनकी एक झलक पाने के लिए बेकरार रहते हैं। तो वहीं खबर है कि इस बार शाहरुख खान का 58वां जन्मदिन काफी खास होने वाला है। जानकारी के मुताबिक शाहरुख खान की आने वाली फिल्म डंकी का टीजर इस मौके पर रिलीज हो सकता है। ऐसे में शाहरुख का ये जन्मदिन काफी खास होने वाला है। जैसा कि आप सभी जानते हैं कि किंग खान की इस साल दो फिल्में रिलीज पठान और जवान ब्लॉकबस्टर साबित हुई हैं और अब डंकी को लेकर दर्शक काफी एक्साइटेड हैं।

वैसे तो शाहरुख खान की मेहमान नवाजी और व्यक्तित्व की लोग काफी सराहना करते हैं लेकिन शाहरूख खान के लिए कई सुपरहिट गाना गा चुके गायक अभिजीत ऐसा नहीं मानते हैं। पार्श्व गायक अभिजीत ने हाल ही में लहरें को दिए एक खास इंटरव्यू में शाहरुख खान को मतलबी इंसान बताया है। अभिजीत के मुताबिक शाहरुख खान अपने मतलब के लिए किसी को भी इस्तेमाल कर सकता है। हालाकि शाहरुख के बारे में सवाल पूछने पर अभिजीत ने माना कि वो आज जो भी है अपने दम पर बना है। तो उसके अंदर जो स्वाभिमान है वो मेरे में भी है। हमारा जन्मदिन भी एक दो दिन आगे पीछे है। तो हमको घमंड नहीं है पर स्वाभिमान है।

गायक ने आगे कहा कि हमारे और शाहरुख खान के बीच में जो गलतफहमियां थी। उसे दूर करने की कोशिश मैंने की थी। पर शाहरुख खान बहुत ही कॉमर्शियल आदमी है। वो अपने करियर व सक्सेज के लिए किसी को भी साइड में कर सकता है। वो यूज करेगा उनको। पर शाहरुख के बारे में ये बोलना गलत है कि वो एंटी नेशनलिस्ट है या फिर भारत विरोधी है। बहुत से लोगों ने उसको ये बोलने की कोशिश की थी लेकिन शाहरुख खान से बड़ा नेशनलिस्ट कोई है नहीं। अभिजीत ने कहा कि उसने जब जब फिल्में बनाई। उसकी फिल्में स्वदेस,फिर भी दिल है हिंदुस्तानी,परदेस,अशोका हालाकि इनमें से कुछ फ्लॉप हो गई थी। पर आप कह कैसे सकते हो। उसने इंडियन या फिर हिंदू कल्चर को अपने फिल्मों में ज्यादा प्रमोट किया है।

फिर चाहे वो शादियों की पार्टी का कल्चर हो, मेहंदी का मामला हो, तो मेरे ख्याल से शाहरुख से बड़ा नेशनलिस्ट कोई है नहीं। बाकी मेरे और उनके बीच में लोगों ने बात का बतंगड बना दिया है। मैं आपसे कहता हूं कि बॉलीवुड के खान्स में शाहरुख खान अकेला नेशनलिस्ट है। बाकी किसी को नेशन से कोई लेना देना नहीं है। सिंगर अभिजीत के साथ का ये पूरा इंटरव्यू आप लहरें रेट्रो पर देख सकते हैं। इसका लिंक आर्टिकल के बीच में दिया हुआ है।

ये भी पढ़े: Aishwarya Rai Bachchan की आंतरिक सौंदर्य को देखकर Subhash Ghai ने फिल्म Taal में किया था साइन, जानिए इस फिल्म की कास्टिंग से जुड़ा…

ताज़ा ख़बरें