Aishwarya Rai Bachchan की आंतरिक सौंदर्य को देखकर Subhash Ghai ने फिल्म Taal में किया था साइन, जानिए इस फिल्म की कास्टिंग से जुड़ा रोचक किस्सा

फिल्म अभिनेत्री ऐश्वर्या राय बच्चन आज अपना 50वां जन्मदिन मना रही हैं। ऐसे में जानते हैं कि आखिर उन्हे फिल्म ताल में मशहूर फिल्म मेकर सुभाष घई ने क्यों साइन किया था

Aishwarya Rais Taal Offer and Subhash Ghais Decision: हिंदी सिनेमा की सबसे खूबसूरत एक्ट्रेसेस में शुमार ऐश्वर्या राय बच्चन आज अपना 50वां बर्थडे सेलीब्रेट कर रही हैं। इस मौके पर उन्हे उनके फैन्स मुबारकबाद दे रहे हैं। तो वहीं परिवार व दोस्तों की तरफ से भी ऐश को जन्मदिन की मुबारकबाद मिल रही है। 1 नवंबर 1973 को कर्नाटक में जन्मी ऐश्वर्या 1994 में मिस वर्ल्ड बनी और इसके बाद वो मॉडलिंग वगैरह करने के बाद 1997 में मणिरत्नम की फिल्म ईरूवर से साउथ की फिल्मों में ब्रेक मिला। इसके बाद इसी साल राहुल रवैल की फिल्म और प्यार हो गया से बॉलीवुड में ब्रेक मिला। इस फिल्म में ऐश्वर्या अभिनेता बॉबी देओल के अपोजिट नजर आई थी।

1998 में ऐश की रिलीज फिल्म जीन्स हिट फिल्म साबित हुई और फिर धीरे धीरे हिंदी फिल्मों में ऐश का सिक्का जमने लगा। इसके बाद ऐश्वर्या राय संजय लीला भंसाली के कैंप में शामिल हुई और सलमान खान के साथ ब्लॉकबस्टर फिल्म हम दिल दे चुके सनम रिलीज हुई। फिर 1999 में सुभाष घई की ताल और इसके बाद शाहरूख खान के अपोजिट संजय लीला भंसाली की देवदास के जरिए ऐश ने अपनी अदाकारी से सभी का दिल जीत लिया। हम दिल दे चुके सनम की नंदिनी,ताल की मानसी और देवदास की पारो बन ऐश ने अभिनय का जो जादू बिखेरा,उसका जलवा अभी तक कायम है। करीब तीन दशक बाद भी लोग ऐश के दीवाने हैं।

फिल्म ताल की शूटिंग और इसकी कास्टिंग पर एक बार बात करते हुए ऐश्वर्या राय ने बताया था कि उन्हे ताल फिल्म का ऑफर सुभाष घई ने कैसे दिया। ऐश ने अपने एक पुराने इंटरव्यू में हमें बताया था कि कोई भी प्रोजेक्ट मिलने से पहले लोग ये देखते हैं कि आपके पास कितनी हिट्स हैं। ताल से पहले जीन्स व उसके बाद हम दिल दे चुके सनम जैसी हिट फिल्में रिलीज हुई थी। इसके बाद उनके आगे का रास्ता आसान हो गया था। ऐश ने इसी इंटरव्यू में ये भी बताया था कि मिस इंडिया या मिस वर्ल्ड का सफर तो आसानी से तय हो गया था लेकिन फिल्मों का सफर बहुत कठिन है। पर धीरे धीरे यहां भी सब आसान हो जाएगा।

फिल्म ताल की शूटिंग के बाद सुभाष घई ने अपने एक इंटरव्यू में ये भी कहा था कि जब वो अपनी फिल्म में किसी कलाकार को कास्ट करते हैं। तो ये नहीं देखते हैं कि उसने कितनी फिल्में की हैं, कितनी फिल्में हिट हैं या फ्लाॉप हैं। बल्कि ये देखते हैं कि वो कलाकार कितना अच्छा है। ऐश के बारे में बात करते हुए सुभाष घई ने कहा था कि वो ऐश की आंतरिक सौंदर्यता को देखकर बहुत प्रभावित हुए थे और उसी आधार पर उन्होने फिल्म ताल की मानसी के रोल के लिए ऐश्वर्या राय को साइन किया था।

ये भी पढ़े: Kiara Advani, Parineeti Chopra से लेकर Swara Bhaskar तक पहली बार ये अभिनेत्रियां मनाएंगी Karwa Chauth का त्योहार

ताज़ा ख़बरें