अपने घमंड के कारण Amol Palekar ने Basu Chatterjee के साथ पहली फिल्म को करने से कर दिया था मना, लेकिन फिर इस जोड़ी ने बना दिया इतिहास

अमोल पालेकर जिन्होंने बासु चटर्जी के साथ 70 के दशक में सुपरहिट फिल्में दी थी, लेकिन अमोल ने बासु जी की पहली फिल्म को करने मना कर दिया था।

Amol Palekar  Basu Chatterjee Films:  बॉलीवुड के 70 के दशक के सुपरस्टार रहे अमोल पालेकर जिन्होंने ‘रजनीगंधा’, ‘छोटी सी बात’ और ‘चितचोर’ जैसी बेहतरीन फिल्में दी हैं। उन्होंने अपने बॉलीवुड के करियर की शुरुआत निर्देेशक बासु चटर्जी की फिल्म रंजनीगंधा (1974) से की थी। लेकिन आपको जानकर यह हैरानी होगी कि अमोल पालेकर ने बासु चटर्जी के साथ पहली को फिल्म करने से मना कर दिया था।

बासु चटर्जी ने अमोल पालेकर को रंजनीगंधा से पहले साल 1972 में आई अनिल धवन और जया बच्चन स्टारर फिल्म ‘पिया का घर’ ऑफर की थी। लेकिन अमोल पालेकर ने इस फिल्म को अपने घमंड के चलते करने से मना कर दिया था। इस बात की जानकारी हाल ही में अभिनेता अमोल पालेकर ने राजश्री अनप्लग्ड को दिए एक इंटरव्यू में दी है। 

अमोल ने बताया कि, ‘’मेरा कोई प्लान नहीं था कि मैं फिल्मों में काम करूंगा। बस अचानक मुझे फिल्म में चांस मिला तो मैंने काम करना शुरू कर दिया।’’ अमोल ने आगे बताया कि कैसे उन्होंने बासु चुटर्जी द्वारा ऑफर की गई पहली फिल्म को करने से मना कर दिया था। अमोल ने बताया कि, ‘’मुझे बासु जी ने ‘पिया के घर’ के रूप में पहली फिल्म ऑफर की थी, लेकिन मैंने इस फिल्म को करने से मना कर दिया था।’’ 

अमोल ने बताया कि, ‘’इस फिल्म को राजश्री प्रोडक्शन प्रोड्यूस कर रहा था। तो मुझे बासु जी ने कहा कि तुम सेठजी (राजश्री प्रोडक्शन के मालिक ताराचंद बड़जात्या) से मिल लो। लेकिन मैंने बासु जी को कहा कि मैं ताराचंद जी से नहीं मिलूंगा। अगर आपने मुझे चुना है, तो कुछ देखकर ही चुना होगा। मैं ताराचंद जी नहीं मिलने जाऊंगा, क्योंकि यह मेरे सम्मान के खिलाफ हो जायेगा।’’ 

इसपर प्रतिक्रिया देते हुए बासु चटर्जी ने अमोल से कहा था कि, ‘’तुम तो फिल्मों में आने से पहले ही इतना रौब दिखा रहे हो, ऐसा कैसे काम चलेगा।’’ जिसपर अमोल ने कहा कि, ‘’मैं ऐसा ही हूं।’’ फिर अमोल के हाथ से  उनकी पहली बॉलीवुड फिल्म ‘पिया का घर’ निकल गई।

 लेकिन इसके बावजूद भी बासु चटर्जी ने अमोल एक और फिल्म ‘रजनीगंधा’ ऑफर की और दोनों ने फिर साथ में यह फिल्म की।इसके बाद बासु और अमोल ने लगातार ‘रजनीगंधा’, ‘छोटी सी बात’ और ‘चितचोर’ जैसी तीन सिल्वर जुबली वाली सुपरहिट फिल्में दी थीं।

ये भी पढ़ें: Mamta Kulkarni का Drug और अंडरवर्ल्ड से कथित रिश्तों से तबाह हो गया करियर, फैन्स ने बनाया था एक्ट्रेस के नाम का मंदिर

ताज़ा ख़बरें