Chandni Chowk to China समेत Akshay Kumar की वो फिल्में जिनका Sequel कभी भी बन नहीं पाया

अक्षय कुमार की कुछ ऐसी बेहतरीन फिल्में हैं जिनके सीक्वल को अनाउंस किया गया था, लेकिन यह सीक्वल कभी भी बन नहीं पाए।

Akshay Kumar these films  sequel could never be made: बॉलीवुड के मेगास्टार अक्षय कुमार जोकि अब अपनी कुछ बेहतरीन फिल्मों के सीक्वल लाने वाले है। अक्षय  OMG 2, हेरा फेरी 3, आवारा पागल दीवाना 2 और वेलकम 3 जैसे सीक्वल ला रहे है। इन सीक्वल को लेकर फैंस भी काफी ज्यादा उत्साहित है। लेकिन अक्षय की कुछ ऐसी बेहतरीन फिल्में भी है, जिनके सीक्वल अनाउंस किए गए थे पर कभी बन नहीं पाए है। तो आज हम अक्षय की कुछ ऐसी बेहतरीन फिल्मों के बारे में बतायेंगे जिनके सीक्वल अनाउंस किए गए थे, लेकिन कभी भी बन नहीं पाए। 

अक्षय की कुछ बेहतरीन फिल्मों के सीक्वल जो कभी भी बन नहीं पाए:

1.चांदनी चौक टू चाइना 2: साल 2009 में आई अक्षय कुमार की यह बेहतरीन फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह से फ्लॉप हो गई थी। लेकिन यह फिल्म यूथ को आज भी काफी पसंद है। इस फिल्म में अक्षय ने काफी बेहतरीन ‘कुंग फू’ परफॉर्म किया था। इस फिल्म के  सीक्वल ‘चांदनी चौक टू अफ्रीका’ के बारे में फिल्म के खत्म हो जाने के बाद दिखाया जाता है। लेकिन फिल्म के फ्लॉप होने के कारण शायद मेकर्स ने फिल्म का सीक्वल नहीं बनाया। 

2.खिलाड़ी वर्सेज खिलाड़ी: अक्षय की कुमार साल 1996 में आई सबसे बड़ी हिट फिल्म ‘खिलाड़ियों का खिलाड़ी’ का सीक्वल ‘खिलाड़ी वर्सेज खिलाड़ी’ को अनाउंस किया गया था। इस फिल्म को उमेश राय द्वारा निर्देशित किया जाना चाहिए था, लेकिन यह फिल्म भी बन नहीं पाई। इस फिल्म के लिए अक्षय कुमार पूरी तरह से तैयार थे, लेकिन कुछ कारणवश यह सीक्वल भी नहीं बन पाया। हालांकि, यह सीक्वल आता तो यह भी बहुत बड़ा हिट रहता। 

3.ब्लू 2: अक्षय कुमार, संजय दत्त और जायद खान स्टारर साल 2009 में आई फिल्म ब्लू भी दर्शकों को काफी पसंद आई थी। इस फिल्म को एंथोनी डिसूजा ने डायरेक्ट किया था। इस फिल्म में अक्षय ने काफी खतरनाक अंडरवाटर एक्शन सीन परफॉर्म करे थे, जिससे उन्हें चोट भी आ गई थी। इस फिल्म के सीक्वल ‘आसमान’ को अनाउंस किया गया था। लेकिन यह सीक्वल भी कभी नहीं बन पाया। 

ये भी पढ़ें: जब Aamir Khan ने महाभारत और रामायण पर फिल्म बनाने पर बोला कि, ”आपको फिल्म नहीं बनानी है बल्कि यज्ञ करना होगा”

ताज़ा ख़बरें