Shehzada की असफलता के बाद Kartik Aaryan ने SatyaPrem Ki Katha से की धमाकेदार वापसी, बनाया यह रिकॉर्ड, दर्शकों ने फिल्म पर दिए ऐसे रिएक्शन

बॉलीवुड के सुपरस्टार कार्तिक आर्यन ने अपनी फिल्म ‘सत्यप्रेम की कथा’ से बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया है।

After Shehzada Kartik Aaryan  comeback with SatyaPrem Ki Katha: बॉलीवुड के सुपरस्टार कार्तिक आर्यन जिनकी पिछली फिल्म ‘शहजादा’ बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह से फ्लॉप हुई थी। फरवरी 2023 में रिलीज हुई कार्तिक की यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सिर्फ 47 करोड़ रुपए ही कमा पाई थी। इस फिल्म को काफी खराब ओपनिंग मिली थी। लेकिन अब कार्तिक ‘शहजादा’ के तीन महीने बाद फिल्म ‘सत्यप्रेम की कथा’ से लौटे हैं और बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया है। 

कार्तिक की यह फिल्म 29 जून 2023 सिनेमाघरों में रिलीज हुई और ओपनिंग डे पर फिल्म ने 9.25 करोड़ रुपए की कमाई कर ली। यह कार्तिक की तीसरे सबसे बड़ी ओपनिंग वाली फिल्म बन गई है। इससे पहले कार्तिक ने भूल भुलैया 2 ( 14.11 करोड़ रुपए) और लव आज कल (12.40 करोड़) जैसी दो बड़ी ओपनिंग वाली फिल्में दी है। ‘सत्यप्रेम की कथा’ कार्तिक तीसरे सबसे ज्यादा ओपनिंग करने वाली फिल्म है। इसके अलावा यह साल  2023 की छठी सबसे बड़ी ओपनिंग करने वाली फिल्म है। 

कार्तिक की यह रोमेंटिक फिल्म दर्शकों को भी काफी ज्यादा पसंद आ रही है। दर्शक खुद ट्विटर पर इस फिल्म को लेकर अच्छे-अच्छे ट्विट्स कर रहे हैं। एक यूजर ने इस फिल्म पर ट्विट करते हुए लिखा कि, ‘’अभी SPKK देखी!! जिस तरह से उन्होंने टैबू टॉपिक को इतने सटीक तरीके से चित्रित किया। कियारा तुम सभी सराहना की पात्र हो, यह तुम्हारी अब तक की सबसे शानदार प्रस्तुतियों में से एक है। कार्तिक की कॉमिक टाइमिंग बेहतरीन थी और उन्होंने गुजराती एक्सेंट के साथ बहुत अच्छा अभिनय किया है।’’

इसके अलावा एक और  फैन ने भी ट्विट करते हुए लिखा कि, ‘’लोग अचानक ठीक नहीं होते। एक घाव को भरने में अनंत काल लग जाता है। हम किसी पीड़ित को कुछ करने के लिए मजबूर नहीं कर सकते क्योंकि हमें लगता है कि यह करना सही काम है। यदि हम किसी का दर्द नहीं समझ सकते तो कम से कम हम इतना तो कर ही सकते हैं कि उसे बढ़ाएँ नहीं। इसे ज़ोर से कहने के लिए #SatyaPremKiKatha धन्यवाद।’’

ये भी पढ़ें: Nepotism एक बकवास टॉपिक  है, स्टारकिड्स हमेशा मेरे साथ अच्छे रहे और Golmaal छोड़कर मैंने गलती की: Dino Morea

ताज़ा ख़बरें