After Jolly LLB 3 Arshad Warsi Akshay Kumar in this film together: बॉलीवुड के प्रतिभाशाली अभिनेता अरशद वारसी जिन्होंने ने हाल ही में अपनी वेब-सीरीज असुर 2 से एक बार फिर से अपनी एक्टिंग का जलवा बिखेरा है। अरशद जिन्होंने ने हाल ही में अक्षय कुमार के साथ फिल्म जॉली एलएलबी 3 में काम करने की पुष्टि की थी, अब अरशद ने अक्षय कुमार के साथ एक और फिल्म में काम करने की पुष्टि कर दी है।
अरशद जॉली एलएलबी 3 के अलावा अब अक्षय कुमार के साथ फिल्म वेलकम 3 में भी नजर आयेंगे। अरशद ने हाल ही में हिंदुस्तान टाइम्स को दिए एक इंटरव्यू में इस बात की पुष्टि की है। अरशद ने बताया है कि वेलकम 3 को काफी बड़े लेवल पर बनाया जा रहा है। अरशद ने इसके बारे में बताते हुए कहा कि, वेलकम 3 की कोस्ट और क्लाईमैक्स काफी अनरियल है। यह एक बेहद लार्जर दैन लाइफ थियेटरिकल फिल्म है जिसका मैं हिस्सा बनूंगा। इसमें मैं, अक्षय कुमार, संजय दत्त, परेश रावल और कई अन्य लोग हैं।’’
इसके अलावा अरशद ने बताया कि लार्जर देन लाइफ वाली फिल्मों से अब उन्हें काफी फायदा होने वाला है। अरशद ने कहा कि, सिनेमा में पूरा सिनेरियो बदल गया है। अब सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली सभी फिल्में सुपरहीरो फिल्में हैं। वे बड़ी हैं, जीवन से भी बड़ी हैं; यह विचित्र है। मैं खुद को उसी तरह देख रहा हूं.’ इन बड़ी फिल्मों में छोटा-मोटा काम करना मुझे पसंद नहीं है। मेरे लिए काम से ज्यादा संतुष्टि सबसे महत्वपूर्ण है। ये ऐसी फिल्में हैं जो मुझे ढेर सारा पैसा देंगी। मुझे इस तरह की फिल्में मिली लेकिन मैंने मना कर दीं। लेकिन मैं जो कर रहा हूं वह वेलकम 3 है।”
अरशद को जॉली एलएलबी 3 और वेलकम 3 जैसी फिल्मों में अक्षय कुमार के साथ देखना काफी मजेदार अनुभव होगा। इन दोनों की कॉमिक टाइमिंग से दर्शक थियेटर में काफी हंसने वाले हैं। इन दोनों फिल्मों की शूटिंग जल्द ही शुरू होगी।
ये भी पढ़ें: Sharman Joshi और Sahil Khan 20 साल बाद साथ में इस फिल्म में आयेंगे नजर, शरमन और साहिल ने फिल्म को लेकर बोली यह बात