बॉलीवुड इंडस्ट्री की ब्लॉकबस्टर फिल्मों में से एक ऋतिक रोशन की फिल्म ‘अग्निपथ’ ने सिनेमाघरों में तहलका मचा दिया था। इस फिल्म के गाने से लेकर इसकी कहानी खूब पसंद की गई थी। फिल्म में पापुलर एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा भी मुख्य किरदार में नजर आई थी। इन सबके अलावा फिल्म में एक बच्ची ने भी शिक्षा नाम का किरदार निभाया था जो काफी पॉपुलर हुआ था। अब यह बच्ची काफी बढ़ी हो चुकी है और उनकी लेटेस्ट तस्वीरों ने हर किसी को हैरान कर दिया। तो चलिए देखते हैं हसीना का लेटेस्ट लुक…
दिखने लगी है खूबसूरत और ग्लैमरस
दरअसल, इस बच्ची ने पॉपुलर अभिनेता ऋतिक रोशन की बहन का किरदार निभाया था जिनका नाम शिक्षा होता है, लेकिन असल में इस बच्ची का नाम कनिका तिवारी है जो अब करीब 26 साल की हो चुकी है। हाल ही में उन्होंने अपने कुछ लेटेस्ट तस्वीरें साझा की जिसमें वह काफी बोल्ड अंदाज में नजर आई।
बता दे कनिका तिवारी पूरी तरह से बदल चुकी है। जहां वे फिल्म में मासूम नजर आई थी तो अब वह काफी हॉट एंड बोल्ड दिखाई देती है। उनकी तस्वीरें वायरल होने के बाद कई लोगों ने उनसे कमबैक की मांग भी की। हालाँकि कुछ फिल्मों के बाद वह अन्य फिल्मों में नहीं दिखाई दी।
इन फिल्मों में आई नजर
अग्निपथ के अलावा कनिका तिवारी ने साउथ की फिल्म ‘बॉय मीट गर्ल’, ‘रंगन स्टाइल’, ‘आवी कुमार’ जैसी फिल्मों में काम किया लेकिन साल 2015 के बाद उन्हें किसी भी फिल्म में काम नहीं मिला जिसकी वजह से वह अच्छे काम की तलाश में है। फिलहाल वह सोशल मीडिया पर एक्टिव और अक्सर अपनी तस्वीर साझा करती रहती है। एक्ट्रेस की फैन फॉलोइंग काफी तगड़ी है। बता दें, कनिका तिवारी काफी फिटनेस फ्रीक भी हैं। वह फिटनेस से जुड़े वीडियोज भी वो फैंस के साथ साझा करती है।
ये भी पढ़ें: एक्टिंग छोड़ निर्देशन में हाथ आजमाएंगे Hritik Roshan? कहा- मैं इस पर विचार कर रहा हूं..