Chennai Flood: चेन्नई की बाढ़ में फंसे Aamir Khan को सुरक्षित तरीके से निकाला गया

बॉलीवुड के सुपरस्टार आमिर खान चेन्नई के करापक्कम क्षेत्र में बाढ़ में फंसे हुए थे, लेकिन अब उन्हें सुरक्षित तरीके से निकाल लिया गया है।

Aamir Khan Rescued From Chennai Flood: पिछले कुछ दिनों से चक्रवाती तूफान मिचौंग ने चेन्नई में तबाही मचाई हुई है, भारी बारिश के कारण पूरा शहर बाढ़ में डूबा हुआ है। साउथ के एक्टर विष्णु विशाल और अभिनेता आमिर खान भी चेन्नई की इस बाढ़ में फंसे हुए थे। यह दोनों चेन्नई के करापक्कम में फंसे हुए थे। हालांकि, अब इन दोनों अभिनेताओं को सुरक्षित तरीके से इस बाढ़ बाधित क्षेत्र से निकाल लिया गया है। 

अभिनेता विष्णु विशाल ने बाढ़ वाले क्षेत्र से अपने आप को सुरक्षित रूप से निकाले जाने की जानकारी अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर साझा की है। अभिनेता ने अपने आधिकारिक ट्वीटर हैंडल से तस्वीरें साझा करते हुए इस बात की जानकारी देते हुए लिखा कि, ‘’हम जैसे फंसे हुए लोगों की मदद करने के लिए अग्निशमन एवं बचाव विभाग को धन्यवाद। करापक्कम में बचाव अभियान शुरू हो गया है। देखा कि तीन नावें पहले से ही काम कर रही थीं।  ऐसे कठिन समय में तमिलनाडु सरकार द्वारा महान कार्य। उन सभी प्रशासनिक लोगों को धन्यवाद जो लगातार काम कर रहे हैं।’’ विशाल द्वारा साझा की गई इस तस्वीर में आमिर खान भी दिखाई दे रहे हैं। 

राज्य के उद्योग मंत्री डॉ. टी आर बी राजा   ने भी विष्णु विशाल और आमिर खान को धैर्य बनाए रखने के लिए धन्यवाद दिया है। उद्योग मंत्री ने ट्विट करते हुए लिखा कि, ‘’सराहना के लिए धन्यवाद विष्णु विशालऔर कृपया अपने बगल वाले सज्जन (आमिर खान) को इतने अच्छे इंसान होने के लिए धन्यवाद दें! आश्चर्य की बात है कि उन्होंने बचाव के लिए कोई भी दबाव नहीं डाला! यह देखकर बहुत अच्छा लगा कि वो (आमिर खान) हमारे साथी नागरिकों की तरह ही जमीन से जुड़े हुए हैं और बचाए जाने के लिए अपनी बारी का इंतजार कर रहे थे। उन लोगों के लिए सबक जो तार-तार करने और नाम हटाने की कोशिश करते हैं!’’ आमिर खान और विष्णु विशाल को सुरक्षित तरीके से निकाले जाने पर फैंस भी काफी खुश हैं और तमिनाडु सरकार की तारीफ कर रहे हैं। 

ये भी पढ़ें: फैंस को नहीं पसंद आया SRK की Dunki का ट्रेलर, कुछ फैंस बोले ओवरएक्टिंग तो कुछ ने कहा बोरिंग ट्रेलर

ताज़ा ख़बरें