Aamir Khan With Son Azad: आमिर खान (Aamir Khan), जो अपनी जेनेरेशन के सबसे वर्सेटाइल सुपरस्टार हैं, उन्होंने हाल ही में इंटरनेट पर अपनी एक वीडियो से तहलका मचा दिया है। दरअसल, सुपर स्टार अपनी इस लेटेस्ट वीडियो में अपने क्यूट बेटे आजाद (Azad Khan) के साथ आम के मजे ले रहे हैं।
ऐसे में पिता-बेटे की इस जोड़ी को मैंगो बिंज करते देखा जा सकता है, जिसमें आम की भरी हुई प्लेट देखते ही दोनों हाथों से टूट पड़े। आमिर का यह विजुअल उनके फैन्स को बेहद दिलचस्प लग रहा है, क्योंकि आमिर और आजाद का आम खाता हुआ, यह पल कैंडिड है।
इस वीडियो को सोशल मीडिय पर पोस्ट करते हुआ आमिर खान प्रोडक्शंस ने कैप्शन में लिखा है, ” Have you treated yourself and your family with some 🥭 yet?
ये भी पढ़ें: KGF Chapter 2 Box Office Collection Day 6: रॉकिंग स्टार यश की फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर रचा नया इतिहास
सुपरस्टार के इस वीडियो को देखकर उनके प्रशंसक अपने आप को रोक नहीं पा रहे हैं, और जमकर पिता और बेटे की जोड़ी पर अपना प्यार बरसा रहें है।