Aamir Khan की Dil को 33 साल हुए पूरे, आमिर लगातार दे चुके थे चार फ्लॉप फिल्में, लोगों ने Indra Kumar को अभिनेता को फिल्म में न लेने की दी थी सलाह

आमिर खान की सुपरहिट फिल्म दिल को आज 33 साल पूरे हो गए हैं, इस फिल्म का क्लेश सनी की घायल से हुआ था।

Aamir Khan Dil completes 33 years facts about the film: आमिर खान और माधुरी दीक्षित स्टारर रोमेंटिक-ड्रामा फिल्म दिल को आज 33 साल पूरे हो गए हैं। इस फिल्म को आज है कि दिन 22 जून 1990 को सिनेमाघरों में रिलीज किया गया था। इस फिल्म का निर्देशन इंद्र कुमार ने किया था। इंद्र कुमार को कई लोगों ने इस फिल्म में आमिर खान को न कास्ट करने की सलाह दी थी। तो आज हम आपको बतायेंगे कि क्यों लोगों ने इस फिल्म में आमिर को कास्ट न करने की सलाह दी थी और इसके अलावा फिल्म से जुड़े कुछ मजेदार किस्से भी बतायेंगे। 

फिल्म दिल से जुड़े कुछ मजेदार किस्से: 

1.फिल्म में आमिर को कास्ट न करने की सलाह: आमिर जोकि इस फिल्म से पहले ‘राख’, ‘लव लव लव’, ‘अव्वल नंबर’, ‘तुम मेरे हो’ जैसी लगातार चार फ्लॉप फिल्में दे चुके थे। इसी को लेकर फिल्म इंडस्ट्री के कई लोगों  ने इंद्र कुमार को फिल्म में आमिर को कास्ट न करने की सलाह दी थी। लेकिन इंद्र, आमिर को लेकर ही अडिग थे, इंद्र का मानना था कि इस फिल्म के लिए आमिर बिल्कुल फिट हैं। इंद्र का फैसला सही साबित हुई, आमिर की यह फिल्म सुपरहिट रही।

2.घायल से टक्कर के बावजूद हिट रही फिल्म: सनी देओल की फिल्म घायल और आमिर की फिल्म दिल दोनों एक ही दिन रिलीज हुईं थी। लेकिन क्लेश के बावजूद दोनों ही फिल्में सुपरहिट रही थी। इस क्लेश का फायदा आमिर को काफी हुआ था, एक न्यूकमर होने के बावजूद उनकी फिल्म सनी जैसे बड़े सुपरस्टार की फिल्म के सामने हिट हे गई थी। इससे आमिर को सुपरस्टार का तमगा दे दिया गया था।

3.आमिर की माधुरी के साथ पहली फिल्म: ‘दिल’ आमिर की माधुरी के साथ पहली फिल्म थी, इसके अलावा आमिर ने माधुरी के साथ एक और फिल्म ‘दीवाना मुझसा नहीं’ भी की थी।  ‘दीवाना मुझसा नहीं’ फिल्म दिल के एक महीने बाद सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। 

4.फिल्म का क्लाईमैक्स दूसरी फिल्म से इंस्पायर: फिल्म ‘दिल’ का क्लाईमैक्स साल 1965 में आई शम्मी कपूर की फिल्म ‘जानवर’ से इंस्पायर था। फिल्म दिल का क्लाईमैक्स काफी हद तक फिल्म जानवर के क्लाईमैक्स के समान था। 

5.फिल्म का रीमेक: इस फिल्म को साल 1993 में तेलुगू में ‘थोली मुद्दु’ नाम से रीमेक किया गया था। इस तेलुगू रीमेक में दिव्या भारती और प्रशांत मुख्य भूमिकाओं में थे।  

ये भी पढ़ें: SRK की Chaahat के 27 साल हुए पूरे, इस फिल्म से Mahesh Bhatt, Sunny Deol की फिल्म को करवाना चाहते थे फ्लॉप, लेकिन खुद ही की फिल्म  हो गई फ्लॉप

ताज़ा ख़बरें