Ravi Kishan Bhojpuri commentary: भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार रवि किशन जोकि अपने बेहतरीन अभिनय के लिए जाने जाते हैं, उन्होंने इस बार आईपीएल 2023 के पहले मैच में अपनी कॉमेंट्री से गर्दा उड़ा दिया है। आईपीएल 2023 के पहला मैच जोकि चेन्नई सुपरकिंग्स और गुजरात टाइटेंस के बीच खेला गया है, लेकिन मैच से ज्यादा लोगों का ध्यान रवि किशन की भोजपुरी कॉमेंट्री पर गया है।
अभिनेता रवि किशन की कॉमेंट्री दर्शकों को काफी पसंद आई है। उनकी कॉमेंट्री सुनकर दर्शक गदगद हो गए हैं और उनकी कॉमेंट्री को लेकर यूजर्स ने सोशल मीडिया अपने-अपने रिएक्शन भी दिए हैं। यूजर्स ने ट्विटर पर रवि किशन की भोजपुरी कॉमेंट्री को लेकर काफी मजेदार कमेंट्स किए हैं।
रवि किशन की भोजपुरी कॉमेंट्री पर एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा कि, ‘’’रवि किशन की आनंद देने वाली भोजपुरी कॉमेंट्री। जब आप भोजपुरी कॉमेंट्री करवा रहे हैं तो आपको रवि किशन जैसे ही कमेंटेटर की आवश्यकता है।’’ वहीं एक दूसरे यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा कि, ‘’भोजपुरी में रवि किशन की कॉमेंट्री और धोनी का सिक्स… टोटल फायर।’’ इसके अलावा एक यूजर ने रवि किशन की कॉमेंट्री के एक वाक्य पर कमेंट करते हुए लिखा कि, ‘’भोजपुरी कॉमेंट्री में रवि किशन-’हमारा के उम्मेद राही दुबे जी नवरात्र के पुरी खीर खाइके लांबा खेलबे पर ई तो केवल आंख बंद करके मरते रहले।’ मजेदार कॉमेंट्री।’’
बता दें कि, ऐसा पहली बार हो रहा कि आईपीएल में रवि किशन ने भोजपुरी में कॉमेंट्री की है। इस साल के आईपीएल में रवि किशन और कई मैचों में भी भोजपुरी कॉमेंट्री करते हुए नजर आयेंगे। आईपीएल 2023 के पहले मैच में लोगों को रवि किशन की मजेदार भोजुपरी कॉमेंट्री सुनकर काफी आनंद आया है। फैंस उनकी कॉमेंट्री को बाकी सारे हिंदी कमेंटेटर्स अच्छी बता रहे हैं। अब देखते कि आने वाले मैचों में भी रवि किशन अपनी कॉमेंट्री से फैंस का मनोरंजन कर पाते हैं कि नहीं।
रवि किशन के वर्कफ्रंट की बात करें, तो वे आखिरी बार वेब-सीरीज ‘खाकी’ में नजर आए थे। वे पैन इंडिया भोजपुरी फिल्म ‘गोरखपुर’ और बॉलीवुड की कई अन्य बड़ी फिल्मों में नजर आयेंगे।
ये भी पढ़ें: Pawan Singh ने याद किए अपने संघर्ष के दिन बोले साइकिल से शो में गाना गाने जाया करता था