Pawan Singh का गाना ‘तुमसा कोई प्यारा’ ने बनाया नया रिकॉर्ड, पावरस्टार ने कहा – अपना प्यार दुलार बनवले रही

भोजपुरी फिल्मो के पावर स्टार पवन सिंह का गाना 'तुमसा कोई प्यारा' को 100 मिलियंस से ज्यादा व्यूज मिल चुके है। इससे पहले भी उनके कई गाने इस क्लब में शामिल हो चुके है

Pawan Singh Tumsa Koi Pyaara Song: ग्लोबल ऑडियंस के बीच खूब सुने जाने वाले भोजपुरी के पावर स्टार पवन सिंह का गाना ‘तुमसा कोई प्यारा’ ने सक्सेस की एक और लकीर खिंच दी है। पवन का यह गाना अब 100 मिलियन व्यूज क्लब में शामिल हो गया है। यानी टिप्स भोजपुरी से रिलीज यह गाना सॉन्ग काफी हिट साबित हुआ है। फैंस इस गाने के इस कद्र दीवाने हो रहे हैं कि इस गाने को दिल खोल कर प्यार दे रहे हैं. इससे पवन सिंह भी गदगद नजर आये।

पवन सिंह ने गाना ‘तुमसा कोई प्यारा’ की सक्सेस को सेलिब्रेट करते हुए अपने फेसबुक अकाउंट से लिखा – “आप सभी को दिल से धन्यवाद इतना सारा प्यार देवे खातिर। आपलोग ऐसे ही अपना प्यार दुलार बनवले रही “आपको बता दें कि पवन सिंह के इस गाने ने रिलीज के साथ ही चार्ट बस्टर सॉंग होने के संकेत दे दिए थे, तभी इस गाने को 24 घंटे से भी कम समय में 6 मिलियन लोगों ने देख लिया था। तब जानकारों का मानना था कि पवन सिंह का यह गाना बड़ी हिट साबित होने वाली है।

पवन का यह गाना गोविंदा और करिश्मा कपूर की फ़िल्म खुद्दार के सुपर हिट गीत ‘तुमसा कोई प्यारा’ का भोजपुरी वर्जन है। पवन ने इसे प्रियंका सिंह के साथ मिलकर गया है। गाने का म्यूजिक प्रियांशु सिंह और लिरिक्स रौशन सिंह विश्वास का है। इस गाने में पवन सिंह, सौंदर्य शर्मा और लेखा प्रजापति के साथ रोमांस करते नजर आये हैं। गाने के पीआरओ रंजन सिन्हा हैं।

पवन सिंह के कई गाने 100 मिलियन्स के क्लब में पहुंच चुके है। और यह गाना भी उस केटेगरी में शामिल हो गई है। पवन सिंह के साथ इस गाने में नजर आ रही अदाकाराओं ने भी काफी धमाल मचाया अपने इस गाने के माध्यम से।

ये भी पढ़े: भोजपुरी के शोमैन प्रोडूसर Pradeep Sharma के बेटे Rahul Sharma की झोली में आये और कई बड़ी फिल्मे

Latest Posts

ये भी पढ़ें