Dinesh Lal Yadav और Amrapali Dubey की “मेरे हस्बैंड की शादी” का ट्रेलर रिलीज, दर्शकों को पसंद आ रही हैं मियां बीवी और वो की तू तू मैं मैं

भोजपुरी सिनेमा के जुबली स्टार व सांसद दिनेशलाल यादव निरहुआ, आम्रपाली दूबे, काजल राघवानी के शानदार अभिनय से सजी भोजपुरी फिल्म ‘मेरे हसबैंड की शादी है’ का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है

Amrapali Dubey Mere Husband Ki Shaadi Trailer Out: भोजपुरी सिनेमा के जुबली स्टार व सांसद दिनेशलाल यादव निरहुआ, आम्रपाली दूबे, काजल राघवानी के शानदार अभिनय से सजी भोजपुरी फिल्म ‘मेरे हसबैंड की शादी है’ का ट्रेलर डीआरजे रिकॉर्ड्स के यूट्यूब चैनल पर रिलीज कर दिया गया है। जिसमें बड़ी ही दिलचस्प कहानी सामने आई है। दिनेशलाल यादव निरहुआ अक्सर फिल्मों में एक घरवाली और एक बाहरवाली बीबी के चक्कर फंसते थे, मगर इसमें वे एक ही घर में दो बीबी आम्रपाली दूबे और काजल राघवानी के बीच फंस कर सैंडविच बन गए हैं। जब इस फिल्म का ट्रेलर इतना मजेदार है तो पूरी फ़िल्म बहुत ही दिलचस्प होगी।

दिनेश लाल यादव निरहुआ, आम्रपाली और काजल राघवानी की तिकड़ी में काफी ट्विस्ट देखने को मिल रहा है। साथ ही माँ के किरदार किरण यादव ने एकदम ठेठ देहाती लुक में गजब का अभिनय किया है। इस फिल्म के गाने भी भोजपुरी माटी और रीति-रिवाज से जुड़े हुए हैं। इस फिल्म को भरपूर प्यार मिलने वाला है। यह फ़िल्म ‘मेरे हसबैंड की शादी है’ छठ पूजा के शुभ अवसर पर संपूर्ण भारत वर्ष के सिनेमाघरों में एक साथ प्रदर्शन की जाएगी। फिल्म के प्रोड्यूसर जयन्त घोष व रिया घोष हैं। सह निर्माता प्रवीण कुमार, कलीम खान हैं। निर्देशक मंजुल ठाकुर हैं।

गौरतलब है कि जेआर प्रोडक्शन हाउस के बैनर तले बनी दिनेश लाल यादव निरहुआ, आम्रपाली दूबे, काजल राघवानी के अभिनय से सजी भोजपुरी फिल्म की शूटिंग उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ के विभिन्न क्षेत्रों में की गई है। इस फिल्म के निर्माता जयंत घोष हैं, जिन्होंने इसके पहले खेसारी लाल यादव के साथ भोजपुरी फिल्म बागी का निर्माण किया था। उसके बाद दिनेश लाल यादव निरहुआ के साथ ऐतिहासिक फ़िल्म ‘गोबर धन’ का निर्माण किया है और अब यह तीसरी फिल्म ‘मेरे हसबैंड की शादी है’ का निर्माण किया है। इस फिल्म के सहनिर्माता प्रवीण कुमार का बतौर फिल्म डिस्ट्रीब्यूटर भोजपुरी इंडस्ट्री में बहुत बड़ा नाम है। वे बेहतरीन फिल्मों के निर्माण में भी सक्रिय हैं।

‘गोबर धन’, मेरे हसबैंड की शादी है’ सहित कई बड़ी फिल्मों के निर्माण करके प्रवीण कुमार भोजपुरी फ़िल्म इंडस्ट्री में अपना अहम योगदान दे रहे हैं। वे हमेशा बड़ी और पारिवारिक फिल्म का निर्माण करते हैं, जिसे संपूर्ण परिवार एक साथ बैठकर फ़िल्म देख सकते हैं। इस फिल्म के संगीतकार ओम झा, गीतकार प्यारे लाल यादव कवि, अरबिन्द तिवारी, विनय निर्मल हैं। पटकथा मंजुल ठाकुर व अरबिन्द तिवारी, कथा व संवाद अरविन्द तिवारी ने लिखा है। छायांकन सरफराज़ खान, संकलन संतोष हरावड़े, मारधाड़ श्री श्रेष्ठा, नृत्य कानू मुखर्जी, कला महेन्द्र, पार्श्व संगीत असलम सुरती का है।

ये भी पढ़े: Ravi Kishan ने गोरखपुर में शुरू की Ayodhya Ke Shri Ram वीडियो गाने की शूटिंग, चारो तरफ गूंजा जय जय श्रीराम का नारा

ताज़ा ख़बरें