भोजपुरी डॉल गुंजन पंत ने पूरी की फिल्म अजनबी की शूटिंग

भोजपुरी डॉल गुंजन पंत ने लॉकडाउन के बाद अपनी पहली भोजपुरी फिल्‍म ‘अजनबी’ की शूटिंग पूरी कर ली है। जानिये पूरी खबर।

भोजपुरी अदाकारा गुंजन पंत ने लॉकडाउन के बाद अपनी पहली भोजपुरी फिल्‍म ‘अजनबी’ की शूटिंग पूरी कर ली है। इस फिल्‍म की शूटिंग बीते दिनों मऊ में जोर – शोर से चल रही थी। इस फिल्म को लेकर गुंजन काफी उत्साहित हैं और उम्मीद करती हैं की यह फिल्म दर्शकों को काफी पसंद आएगी। उन्होंने बताया की यह एक फॅमिली कॉमेडी ड्रामा है और इसमें उनका किरदार काफी अलग है। गुंजन ने कहा, “मैंने इस तरह का किरदार पहले कभी किया नहीं। इस किरदार में मेरे पिताजी हिंदू हैं और मां मुसलमान। ये उनके लिए बेहद मुश्किल होता है, जब किसी को एक ही परिवार में रहकर दोनों धर्मों (हिंदू – मुस्लिम) का पालन करना पड़े। इसका प्रभाव बच्‍चों पर भी गहरा पड़ता है। ऐसे हालत में सवाल पसंद – नापसंद की भी होती है, जिसका असर मेरे किरदार पर भी पड़ता है। ऐसी ही कुछ रोचक कहानी है, जो फिल्‍म देखने के बाद पता चलेगा। फिल्‍म में बड़े अच्‍छे – अच्‍छे कलाकार हैं। प्रेम सिंह के साथ मैंने पिछली फिल्‍म ‘चांद जइसन दुल्हिन हमार’ किया था। इसके ट्रेलर में हमारी जोड़ी को दर्शकों ने खूब पसंद किया था। इस बार हमने साथ में ‘अजनबी’ किया है।” इस फिल्म में उनके साथ नज़र आएंगे प्रेम सिंह। गुंजन और प्रेम सिंह की जोड़ी पहले ‘चांद जइसन दुल्हिन हमार’ में नज़र आई थी। इनकी केमिस्ट्री को लोगों ने भी काफी पसंद किया था।

Latest Posts

ये भी पढ़ें