Zarina Wahab Reveals Raj Kapoor Truth: हिंदी सिनेमा की 70 और 80 के दशक की बेहतरीन एक्ट्रेस में जरीना वहाब का शुमार होता है। अभिनेता आदित्य पंचोली के साथ शादी के बाद उन्होने फिल्मों में काम करना बंद कर दिया था। हालाकि कई सालों बाद एक्ट्रेस ने एक्टिंग में वापसी की थी और अभी हाल ही में जरीना वहाब प्रभास की फिल्म राजासाब में नजर आई थी। जरीना ने राजश्री की फिल्म चितचोर और घरौंदा और सावन को आने दो जैसी सुपरहिट फिल्मों से अपनी पहचान बनाई थी। जरीना जब फिल्मों में शुरू शुरू में आई थी तो उन्हे सिंपल लुक की वजह से काम नहीं मिल रहा था। इस बारे में यहां तक कहा जाता है कि हिंदी सिनेमा के शो मैन राज कपूर ने उन्हे नॉन ग्लैमरस कहकर रिजेक्ट कर दिया था लेकिन इस बारे में एक्ट्रेस का कुछ और ही कहना है। लहरें रेट्रो के लिए सीनियर पत्रकार भारती एस प्रधान से बात करते हुए जरीना वहाब ने ये खुलासा किया है।
Zarina Wahab को नॉन ग्लैमरस नहीं “भंगन” कहा था:
लहरें रेट्रों से जरीना वहाब ने खास बातचीत में जब सीनियर पत्रकार भारती एस प्रधान ने पूछा कि आपके सिंपल लुक को लेकर ऐसा कहा जाता है कि एक बार राज कपूर ने आपको नॉन ग्लैमरस कहकर रिजेक्ट कर दिया था। इस सवाल पर जरीना वहाब ने सफाई देते हुए कहा कि इस बारे में बहुत अफवाह फैलाई गई लेकिन मैं आपको बताती हूं कि शो मैन ने ऐसा कभी नहीं कहा था। बल्कि उन्होने मेरी तारीफ की थी। इस बारे में आगे बताते हुए एक्ट्रेस ने कहा कि उस समय राज कपूर बॉबी फिल्म बना रहे थे और शैलेंद्र सिंह की आवाज़ में इस फिल्म का गाना रिकॉर्ड करने के बाद राज साहब ने सभी को पुणे के एक फॉर्म हाउस लोनी में पार्टी रखी थी। उस पार्टी में मुझे भी बुलाया था। मैं भी काफी सज धजकर गई थी लेकिन राज कपूर ने मुझे देखा और कहा कि मैं भंगन जैसी लग रही हूं।
Zarina Wahab को राज कपूर ने बताया कि वो वहीदा रहमान को भी भंगन बोलते थे:
पहले तो मैं राज साहब के कमेंट से मैं सकपका कई कि वो मुझे भंगन बोल रहे हैं लेकिन बाद में वो मुझसे कहने लगे कि मैं वहीदा रहमान को भंगन कहकर बुलाता हूं। तुम्हे इसलिए ऐसा कहा कि तुम में वहीदा की झलक दिख रही है। एक्ट्रेस ने कहा कि राज साहब मेरी तुलना वहीदा जी से कर रहे थे तो मैं बहुत खुश हुई। पहले तो मैं बहुत उदास हो गई थी, कि इतना तैयार होकर मैं आई हूं और राज साहब मुझे भंगन कह रहे हैं। जरीना आगे बताती हैं कि इसके बाद उन्होने वहीदा जी से मिलने का प्लान बनाया। राज कपूर की वो फिल्म बॉबी रिलीज के बाद जबरदस्त हिट हुई थी। जिसके जरिए राज कपूर ने बेटे ऋषि कपूर और डिंपल कपाडिया को हिंदी सिनेमा में लॉन्च किया था।
Zarina Wahab ने वहीदा रहमान से की थी मुलाकात:
दरअसल जरीना बताती हैं कि वो वहीदा जी की फोटो देख देखकर बड़ी हुई हैं और उन्ही के जैसा वो बनना चाहती थी। राज कपूर के भंगन वाले कमेंट से वो बहुत खुश थी और फोटो देख कर जरीना ये देखने की कोशिश करने लगी कि कैसे वो वहीदा जी से मिलती जुलती हैं। फिर एक दिन राज ग्रोवर से कहकर जरीना वहाब ने वहीदा रहमान से मुलाकात की। हालाकि जरीना वहाब ने कभी वहीदा रहमान के साथ कोई फिल्म नहीं की है। एक बार मौका मिला था लेकिन बाद में उस फिल्म में शबाना आजमी की वजह से जरीना ने काम करने से मना कर दिया था क्योंकि उनका रोल काफी छोटा था। लोगों ने बताया कि शबाना आजमी के साथ छोटा सा रोल आप के करियर के लिए अच्छा नहीं रहेगा। इसलिए श्याम बेनेगल की वो फिल्म जिसका नाम अंकुर था, जरीना ने करने से मना कर दिया था।
ये भी पढ़े: LEHREN Exclusive: ज़रीना वहाब ने कहा कि वह शादी के बाद पति आदित्य पंचोली के अफेयर्स के लिए तैयार थीं!