Why Kumar Gaurav Said No To Mandakini: 80 के दशक में जुबली कुमार के नाम से मशहूर राजेंद्र कुमार ने अपने बेटे कुमार गौरव को फिल्म लव स्टोरी से बॉलीवुड में लॉंच किया था। लव स्टोरी 1981 में रिलीज हुई थी और इस फिल्म की कामयाबी ने कुमार गौरव को रातोरात स्टार बना दिया था। अपनी पहली ही फिल्म से मिले स्टारडम को कुमार गौरव संभाल नहीं पाए और उन्होने तुरंत फैसला ले लिया कि नई हीरोइनों के साथ वो काम नहीं करेंगे। हालाकि लव स्टोरी में उनकी हीरोइन विजेता पंडित भी नई नई ही थी। बावजूद इसके किसी ने उन्हे ये सलाह दी थी कि नई एक्ट्रेसेस के साथ काम न करें। जो भी फिल्म उनके पास आएगी उसमें नोटेड व बड़ी हीरोइन होगी तभी वो उस फिल्म को साइन करेंगे।
इसी बीच फिल्म प्रोड्यूसर दिनेश बंसल ने अपनी एपिक लव स्टोरी फिल्म शिरीन फरहाद के लिए एक नई लड़की यास्मीन को साइन किया। दिनेश ने फिर सोचा कि क्यों न वो इस फिल्म में लीड एक्टर के तौर पर कुमार गौरव को साइन करे, तो उस वक्त नये नये स्टार बने थे। फिर अपनी इसी सोच को लेकर वो कुमार गौरव के पास गए। लेकिन कुमार गौरव ने दिनेश बंसल की इस फिल्म में काम करने से इंकार कर दिया और कहा कि वो नई लडकी के साथ काम नहीं करेंगे। हालाकि यास्मीन और दिनेश बंसल दोनों ने कुमार गौरव को समझाने की बहुत कोशिश की, लेकिन कुमार गौरव नहीं माने। कुमार गौरव के इनकार के बाद फिल्म बंद हो गई और हीरोइन बनने का सपना लेकर आई यास्मीन जोसेफ वापस अपने गांव चली गई।
कुमार गौरव के इस तरह के इनकार से यास्मीन को बहुत दुख हुआ था। कहते हैं कि इस घटना को देखते ही देखते 4 साल बीत गए। यास्मीन अपने बॉलीवुड करियर को लेकर चिंतित थी। इसी बीच उनके पता चला कि राज कपूर एक फिल्म बना रहे हैं। जिसके लिए उन्हे एक नार्थ इंडियन लुक वाली लड़की चाहिए। तो यास्मीन ने राम तेरी गंगा मैली के लिए ऑडिशन दिया और राज कपूर ने यास्मीन को सेलेक्ट कर लिया। राम तेरी गंगा मैली जब रिलीज हुई तो यास्मीन जोसेफ मंदाकिनी बन चुकी थी, क्योकि राज कपूर ने यास्मीन का नाम बदलकर मंदाकिनी रख दिया था। फिल्म हिट हो गई और मंदाकिनी भी स्टार बन गई।
अब मंदाकिनी स्टार थी और कुमार गौरव की फिल्मों के लगातार फ्लॉप हो रही थी। ऐसे समय में कुमार गौरव के अपोजिट कोई बड़ी अभिनेत्री काम करने को राजी नहीं थी।
तब कुमार गौरव ने एक फिल्म के लिए प्रोड्यूसर को मंदाकिनी का नाम सजेस्ट किया। प्रोड्यूसर ने मंदाकिनी से बात भी की, पर जब उन्हे पता चला कि फिल्म के हीरो कुमार गौरव हैं, तो मंदाकिनी के चार साल पहले के घाव ताजा हो गए और इस बार मंदाकिनी ने कुमार गौरव के साथ काम करने से मना कर दिया। इस तरह से ये दोनों ही एक दूसरे के साथ कभी किसी भी फिल्म में नजर नहीं आए।