पैर छूने पर जब गुस्से से लाल Salman Khan ने दे दी थी धमकी, Mithun Chakraborty के बेटे Namashi ने सुनाया दंबग खान से जुड़ा ये दिलचस्प किस्सा

मिथुन दा के दोनों बेटों ने हाल ही में लहरें रेट्रो से एक खास मुलाकात की है। इस मुलाकात में नमाशी ने अपनी बेबाक राय रखी है

When Salman Khan Warned Mithun Chakrabortys Son Namashi: 70 और 80 के दशक में डिस्को किंग के नाम से मशहूर हुए अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती आज भी फिल्मों में सक्रिय हैं। फिल्मों के अलावा मिथुन चक्रवर्ती राजनीति के क्षेत्र में भी अपनी विचारधारा का प्रचार करते कभी कभार दिख जाते हैं। बात अगर मिथुन दा के दोनों बेटों मिमोह व नमाशी चक्रवर्ती की करें, तो दोनों ही बेटे पिता की तरह ही एक्टिंग के क्षेत्र में काम कर रहे हैं। बड़े बेटे मिमोह तो 2008 से ही फिल्मों में काम कर रहे हैं, तो वहीं छोटे बेटे नमाशी चक्रवर्ती ने फिल्म बैड ब्वॉय से अपने करियर की शुरूआत पिछले साल की है। मिथुन दा के दोनों बेटों ने हाल ही में लहरें रेट्रो से एक खास मुलाकात की है। इस मुलाकात में नमाशी ने अपनी बेबाक राय रखी है।

नमाशी चक्रवर्ती ने सीनियर पत्रकार भारती एस प्रधान से लहरें रेट्रो के लिए की गई खास बातचीत में बताया कि एक बार वो सलमान खान से मिलने गए। उस वक्त सलमान खान मुंबई के महबूब स्टूडियों में फिल्म राधे की शूटिंग में व्यस्त थे। नमाशी वहां गए और सलमान खान को देखते ही उनके पैर छू कर प्रणाम किया। पैर छूते ही सलमान खान भड़क गए और कहा कि दोबारा ऐसा मत करन, नहीं तो वो फिल्म के सेट से बाहर फेंकवा देंगे। नमाशी बताते हैं कि दरअसल सलमान खान को कोई उनका पैर छुए, ये पसंद नहीं है। सेट पर उस वक्त दिशा पटानी भी मौजूद थी। सलमान खान ने नमाशी को गले लगाते हुए कहा कि F**k Off, दोबारा ऐसा मत करना ये रूल नंबर एक है। मैं तुम्हारी ही उम्र का हूं।

अपने इसी बातचीत में नमाशी ने आगे कहा कि उनके पिता मिथुन के जो भी दोस्त रहे हैं। फिर चाहे वो गोविंदा हो, सलमान खान हो, जैकी श्रॉफ हो या फिर शाहरुख खान, सभी उनके और मिमोह के साथ हमेशा खड़े रहे हैं और सपोर्ट किया है। बातचीत में आगे मिमोह चक्रवर्ती ने सलमान खान की समझदारी की तारीफ करते हुए कहा कि एक बार वो सलमान खान से मिलने फिल्म सुल्तान के सेट पर गए थे। मिमोह ने कहा कि उनके साथ एक स्टार किड भी था। पर मिमोह ने उसका नाम नहीं बताया। मिमोह ने आगे कहा कि सलमान खान ने उस स्टार किड से बातचीत में कहा कि जिस तरह उन्हे यहां पहचान बनाने के लिए संघर्ष करना पड़ रहा है। वैसा संघर्ष मिमोह को करने की जरूरत नहीं है।

नमाशी ने गोविंदा के साथ अपने रिश्ते के बारे में कहा कि जब भी उनका बर्थडे आता है। मैं केक लेकर उनके घर पहुंच जाता हूं। घंटों हम लोग बातें करते हैं और फिर गोविंदा अपने हाथों से चाय बनाकर पिलाते हैं। कहते हैं कि तू आया है तो चाय मैं बनाऊंगा। नमाशी आगे कहते हैं कि इस दौरान अगर वो गोविंदा की तारीफ करते हैं, तो वो नाराज हो जाते हैं। मिथुन के दोनों बेटों के साथ लहरें रेट्रो की ये पूरी बातचीत आप लहरें रेट्रो के यूट्यूब चैनल पर देख सकते हैं। जिसका लिंक इस आर्टिकल के बीच में दिया गया है।

ये भी पढ़े: Mithun Chakraborty के बेटे Namashi ने Mimoh की असफलता पर कह दी चुभने वाली बात, बोले Abhishek Bachchan जितना मौका अगर भाई को…

ताज़ा ख़बरें