Vijayta Pandit ने Rajendra Kumar को बताया अपनी Love Story का Main Villain, बोली जुबली कुमार ने मेरा और अपने बेटे का करियर तबाह कर दिया था

80 के दशक के शुरूआती दौर में एक फिल्म रिलीज हुई थी। जिसका नाम था लव स्टोरी। इस फिल्म की जबरदस्त कामयाबी ने राजेंद्र कुमार के बेटे कुमार गौरव और विजयता पंडित रातों रात स्टार बन गए थे लेकिन इसके बाद दोनों को ही ऐसी कामयाबी दोबारा नसीब नहीं हुई। इसके पीछे के कारणों पर पहली बार एक्ट्रेस विजयता पंडित ने रिएक्ट किया है

Vijayta Pandit Blasts Rajendra Kumar For Ruining Her Career: साल 1981 में जुबली कुमार के नाम से मशहूर राजेंद्र कुमार ने अपने बेटे कुमार गौरव को फिल्म लव स्टोरी से हिंदी सिनेमा में लॉन्च किया था। इस फिल्म में कुमार गौरव की हीरोइन विजयता पंडित नाम की एक नई लड़की थी, जो उस समय की मशहूर एक्ट्रेस व सिंगर सुलक्षणा पंडित की बहन थी। विजयता पंडित की उम्र उस समय करीब 14 साल की थी। लव स्टोरी की कामयाबी के बाद कुमार गौरव और विजयता पंडित दोनों को एक साथ कई फिल्में ऑफर हुई थी, लेकिन लव स्टोरी की शूटिंग के वक्त दोनों को असल जिंदगी में भी प्यार हो गया था। जो कि राजेंद्र कुमार को पसंद नहीं था। इसका नतीजा ये हुआ कि जुबली कुमार ने विजयता को कुमार गौरव के अपोजिट मिली हर एक फिल्म से निकलवा दिया था। ये खुलासा खुद विजयता पंडित ने हाल ही सीनियर मोस्ट जर्नलिस्ट भारती एस प्रधान के साथ लहरें रेट्रो के लिए की कई बातचीत में किया है।

Vijayta Pandit से जब भारती एस प्रधान ने लव स्टोरी के बाद करियर पर सवाल किया और पूछा कि आप दोनों ही उस समय नंबर वन सितारे बन गए थे, तो फिर ऐसा क्या हुआ कि फिर वैसी सफलता आप दोनों को ही नहीं मिली। इसका जवाब विजयता ने बड़ी मुश्किल से पहली बार लहरे रेट्रो को दिया और जो एक्ट्रेस ने बताया कि वो राजेंद्र कुमार ही थे, जिन्होने अपने बेटे के साथ ही मेरा करियर भी बर्बाद कर दिया था। इस बारे में एक्ट्रेस ने खुलासा करते हुए कहा कि लव स्टोरी फिल्म की शूटिंग के वक्त हमे और बंटी उर्फ कुमार गौरव दोनों को असल में प्यार हो गया था। जब इसकी भनक राजेंद्र कुमार को लगी, तो वो गुस्सा हो गए और आधी फिल्म की शूटिंग हो गई थी। कश्मीर में राजेंद्र कुमार को उन्होने एक रात बेटे को डांटते हुए सुना।

एक्ट्रेस ने आगे बताया कि वो बेटे को डांट रहे थे कि अभी प्यार वार के चक्कर में मत पड़ो। अभी तो तुम्हारा करियर शुरू ही नहीं हुआ है। सिर्फ करियर पर फोकस करो। मैं तुम्हारे लिए खानदानी राजकुमारी लेकर आउंगा। तुम विजयता पंडित की तरफ ज्यादा ध्यान मत दो और अपनी फिल्म व करियर पर फोकस करो। एक्ट्रेस ने इस बातचीत में ये भी बताया कि कुमार गौरव पिता राजेंद्र कुमार को जवाब भी दे रहे थे कि पिता जी मैं उससे प्यार करने लगा हूं, लेकिन राजेंद्र कुमार अपने बेटे को लगातार डांटते रहे। विजयता ने राजेद्र कुमार के इस रूप को पहली बार देखा था। उसके बाद तो राजेंद्र कुमार विजयता को देखकर भी गुस्सा हो जाते थे। फिल्म की शूटिंग के बीच में ही राजेंद्र कुमार ने विजयता से छुटकारा पाने के लिए कुमार गौरव की सगाई राज कपूर की बेटी रीमा से कर दी, लेकिन बावजूद इसके कुमार गौरव विजयता से मिलते रहे।

विजयता आगे बताती हैं कि उनकी मां ने जब कुमार गौरव से ऐतराज किया कि राज कपूर की बेटी से सगाई करने के बाद तुम मेरी बेटी से क्यों मिलने आते हो, तब कुमार गौरव ने कहा था कि मैं शादी तो विजयता से ही करूंगा। बाद में कुमार गौरव ने रीमा से सगाई तोड़कर सुनील दत्त की बेटी नम्रता दत्त से शादी कर ली। इस दौरान जितने भी फिल्म मेकर विजयता और कुमार गौरव को लेकर फिल्में बनाना चाहते थे। राजेंद्र कुमार ने सभी को मना कर दिया और कुमार गौरव को लेकर दूसरी हीरोइन्स के साथ कई फिल्में बनाई,लेकिन कुमार गौरव को भी लव स्टोरी जैसी कामयाबी नहीं मिल पाई। यहां तक की उस समय राजेंद्र कुमार ने माधुरी दीक्षित के साथ भी कुमार गौरव को लेकर फिल्म बनाई लेकिन कामयाबी कोसो दूर रही। एक्ट्रेस आगे बताती हैं कि वो राजेंद्र कुमार ही थे जिन्होने दोबारा कुमार गौरव के साथ फिल्में नहीं करने दी और इस तरह उन्होने अपने बेटे और मेरी दोनों का करियर बर्बाद कर दिया। विजयता का ये पूरा इंटरव्यू आप लहरें रेट्रो यूट्यूब चैनल पर देख सकते हैं।

ये भी पढ़े: Animal को पछाड़ अब Stree 2 बनी दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म, अब सिर्फ Jawan है आगे

Latest Posts

ये भी पढ़ें