Suniel Shetty Wanted To Be A Cricketer: बॉलीवुड में मॉचोमैन के नाम से मशहूर सुनील शेट्टी ने अपने अभिनय से लोगों का दिल जीता है। सुनील शेट्टी अभी भी अपने एक्टिंग से लोगों का दिल जीत रहे हैं। एक समय सुनील शेट्टी हाईएस्ट पेड एक्टर्स में से एक रहे हैं। एक बार लहरें से खास बातचीत में सुनील शेट्टी ने खुलासा किया थी कि उनका असली सपना बॉलीवुड में कदम रखने से पहले क्रिकेटर बनने का था और अभी भी क्रिकेट उनका पहला पैशन है। 1992 में बलवान फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाले सुनील शेट्टी आज इंडस्ट्री के सबसे सम्मानित और प्रसिद्ध एक्टर्स में से एक हैं, लेकिन उन्होंने बताया कि उनका मन कभी फिल्मों में नहीं था। उनका पहला प्यार क्रिकेट था, और बचपन से ही उनकी ख्वाहिश थी कि वह एक प्रोफेशनल क्रिकेटर बनें।
सुनील शेट्टी ने अपनी बातचीत में बताया कि क्रिकेट उनके लिए सिर्फ एक खेल नहीं था, बल्कि यह उनका पैशन है। उन्होंने क्रिकेट में अपने करियर को लेकर बहुत से सपने देखे थे, लेकिन किस्मत ने उन्हें बॉलीवुड की ओर खींच लिया। वह मानते हैं कि क्रिकेट में करियर बनाने का मौका ना मिल पाने का अफसोस उन्हें हमेशा रहेगा, लेकिन फिर भी उन्होंने अभिनय में अपनी पहचान बनाई और पूरी दुनिया में अपनी एक अलग जगह बनाई। लहरें से इस फ्लैशबैक इंटरव्यू में सुनील शेट्टी ने इस बात का भी खुलासा किया कि जब वह फिल्मों में आ रहे थे, तब वह एक्शन हीरो बनने के लिए तैयार नहीं थे। बल्कि, उन्हें अपनी फिल्मों में पूरी तरह से खुद को साबित करने का मौका मिला, और उन्होंने रोमांटिक और ड्रामा जैसी शैलियों में भी खुद को सफल साबित किया।
सुनील शेट्टी ने कहा कि उनकी पहली फिल्म आरजू थी। जिसे पहलाज निहलानी बना रहे थे। फिल्म में शत्रुघ्न सिन्हा और नगमा लीड में थे। सुनील शेट्टी ने इस बारे में कहा कि वो काफी नर्वस थे। लेकिन पहलाज निहलानी ने उन्हे काफी सहज महसूस कराया और फिर धीरे धीरे उन्होने कैमरा को फेस करना सीख लिया। दुख इस बात का था कि फिल्म आरजू किसी वजह से नहीं बन पाई। बाद में इसी नाम से एक फिल्म अक्षय कुमार और सैफ अली खान को लेकर बनाई थी। जिसे लॉरेंस डिसूजा ने निर्देशित किया था।
एक्शन हीरो के अलावा सुनील शेट्टी ने कई फिल्मों में कॉमिक रोल भी निभाया और लोगों ने इस रोल को बहुत पसंद किया और फिर इस सीरीज में कई रोमांटिक कॉमेडी फिल्में की। इस पॉडकास्ट में सुनील शेट्टी ने और भी कई बातें की है। इस इंटरव्यू को पूरा देखने के लिए आप लहरें पॉडकास्ट का यूट्यूब चैनल क्लिक कर सकते हैं।