Anupamaa के वनराज उर्फ Sudhanshu Pandey ने अचानक छोड़ा शो, क्या Rupali Ganguly बनी वजह…? जानिए सच्चाई

छोटे परदे का मशहूर शो अनुपमा आजकल काफी सुर्खियों में है। कई सितारों के शो छोड़ने की अफवाहों के बीच अचानक वनराज का किरदार कर रहे सुधांशू पांडेय ने शो को अलविदा कह दिया है

Sudhanshu Pandey Aka Vanraaj Quits Anupamaa: छोटे परदे का मशहूर सिटकॉम शो अनुपमा लगातार टीआरपी में कई सालों से नंबर वन बना रहा है। शो की लोकप्रियता के पीछे कहानी में लगातार ट्विस्ट की वजह से दर्शकों की पसंद ये शो बना रहा, लेकिन अब शो को लेकर कई खबरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। हालाकि इन वायरल खबरों की पुष्टि कोई नहीं कर रहा है, पर इस बीच अनुपमा शो के एक अहम किरदार वनराज उर्फ सुधांशू पांडेय ने शो को अलविदा कह दिया है। एक्टर ने बाकायदा सोशल मीडिया पर आकर इसकी घोषणा कर दी है। अब सुधांशू ने शो क्यों छोड़ा इसके पीछे की सच्चाई सिर्फ वही जानते हैं।

Sudhanshu Pandey ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल इंस्टाग्राम पर लाइव आकर शो को छोड़ने की घोषणा की। इससे पहले शो की लीड रूपाली गांगुली सहित कई दूसरे कलाकारों के भी शो को छोड़ने की अफवाहें सोशल मीडिया पर लगातार वायरल हो रही थी लेकिन फिर अचानक सुधांशू पांडेय ने खुद ही इस बात का ऐलान करके सभी को हैरत में डाल दिया है। सोशल मीडिया पर यूजर्स एक्टर की इस घोषणा पर अपना रिएक्शन भी जाहिर कर रहे हैं। कइयों ने लिखा है कि आपने शो में बहुत अच्छे से अपना किरदार निभाया, आपको सभी बहुत मिस करेंगे।

पिछले कुछ महीनों से अनुपमा शो में लीप की खबरें चल रही हैं। शो में जब लीप आएगा, तो किरदार और कहानी दोनों बदल जाएंगे। ऐसे में कुछ कलाकारों को शो से जाना भी पड़ेगा, तो कुछ नये किरदार और एक्टर इस नये लीप वाले शो में शामिल होंगे। पर इन खबरों के बीच मेकर्स ने कुछ भी स्पष्टीकरण नहीं दिया है। बावजूद इसके कुछ कलाकारों के शो छोड़ने की खबरें लगातार आ रही हैं। शो में वनराज का किरदार निभा रहे सुधांशू पांडेय ने सबसे पहले दर्शकों से माफी मांगी और ये नहीं बताया कि वो शो को क्यों छोड़ रहे हैं। सूत्रों की माने तो सुधांशू सेट पर अनुपमा का किरदार निभा रही रूपाली गांगुली से लगातार बहस से परेशान थे। हो सकता है सुधांशू के शो छोड़ने के पीछे रूपाली से लगातार झगड़ा हो, जिसकी वजह से वो मजबूर हो गए हों?

सुधांशू ने अपने इंस्टाग्राम वीडियो में ये भी बताया कि वो रक्षाबंधन के बाद से ही शो का हिस्सा नहीं हैं। इसलिए उनकी ये जिम्मेदारी बनती थी कि वो आप लोगों को इसकी जानकारी दें। इसलिए वो आज लाइव आए हैं। साथ ही सुधांशू ने ये भी बताया कि वो बैंड ऑफ ब्वॉयज से फिर से जुड़ गए हैं। इसके अलावा इस बैंड का एक एलबम भी रिलीज हो चुका है। जिसमें 5 गाने हैं। इन गानों को दर्शकों का भरपूर प्यार मिल रहा है। बहरहाल अब देखना ये है कि सुधांशू पांडेय के शो छोड़ने पर मेकर्स क्या जवाब देते हैं।

ये भी पढ़े: Happu Ki Ultan Paltan की रज्जो Geetanjali Mishra और Rohitashv Gour का कोलकाता केस पर फूटा गुस्सा, बोले कड़ी से कड़ी सजा का हो…

Latest Posts

ये भी पढ़ें