Shah Rukh Khan ने Anant Ambani की शादी में छुए Amitabh Bachchan और Jaya Bachchan के पैर, फैन्स हुए किंग खान से इंप्रेस

शाहरुख खान हमेशा अपने फैन्स के बीच चर्चा का विषय बने रहते हैं। हाल ही में अनंत अंबानी की शादी में एसआरके सदी के महानायक अमिताभ बच्चन और जया बच्चन के पैर छुए

SRK Touches Amitabh & Jaya Bachchan’s Feet At Ambani Wedding: मुकेश अंबानी के बेटे अनंत अंबानी की शादी देश की सबसे ऐतिहासिक शादियों में से एक रही है। जिसमें सिर्फ देश ही नहीं विदेश से भी मेहमान इस शाही शादी का गवाह बने। एक तरफ जहां राजनीति जगत से जुड़े लोगों की मौजूदगी रही, वहीं ग्लेमर वर्ल्ड के सितारों ने भी अपनी मौजूदगी से इस शादी को ग्रैंड शादी में बदल दिया और अपने लटकों झटकों से शादी को यादगार बना दिया। बीती रात अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट शादी के बंधन में बंध गए। कल पूरा दिन बारात,शादी और सेलीब्रेशन की धूम रही।

अनंत अंबानी की लगन विधि में शिरकत करते हुए बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस लगन विधि में जहां करण जौहर व दूसरे सेलेब्स मौजूद रहे वहीं शाहरुख खान ने थलाइवा रजनीकांत से लेकर सचिन तेंदुलकर व दूसरे लोगों से नमस्कार कर उनका अभिवादन किया, लेकिन इस बीच शाहरुख खान जब सदी के महानायक अमिताभ बच्चन और जया बच्चन की तरफ मुडे, तो सबसे पहले किंग खान ने अमिताभ बच्चन का पैर हुआ और इसके बाद जया बच्चन का। अमिताभ बच्चन ने इसके बाद शाहरुख को गले लगा लिया।

सोशल मीडिया पर फैन्स इसके लिए शाहरुख खान की जमकर तारीफ कर रहे हैं। इस मुलाकात से वहां उपस्थित लोग और फैंस किंग खान की जमकर तारीफ करते दिख रहे हैं। सोशल मीडिया पर एक यूजर ने लिखा, ‘इतना बड़ा एक्टर है, ये इतना रुतबा कौन नहीं जानता इनको…पर जहां सब ईगो में रहकर मैं क्यों जाऊं करते हैं वहां ये सबसे जाकर मिल रहे हैं’. वहीं दूसरे यूजर ने लिखा, ‘ये ऐसे सेलिब्रिटी हैं जो कि बहुत पोलाइट हैं’. एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘इसीलिए तो हर कोई SRK नहीं बन सकता है।

बात अगर शाहरुख खान के फिल्मी करियर की करें, तो पिछले साल यानि की 2023 में उनकी तीन फिल्में रिलीज हुई और तीनों ने ही बॉक्स ऑफिस पर जमकर सफलता हासिल की थी। अब शाहरुख की पठान 2 का इंतजार भी दर्शक बेसब्री से कर रहे हैं। आप क्या सोचते हैं हमे कमेंट्स कर जरूर बताए।

ये भी पढ़े: वो हसीनाएं जिन्होंने घरवालों के खिलाफ जाकर की शादी, किसी का टूटा रिश्ता तो कोई जी रही ऐसी जिंदगी!

Latest Posts

ये भी पढ़ें