Sikandar New Poster Sparks Copy Debate: बॉलीवुड के दबंग मिस्टर सलमान खान अपनी आने वाली फिल्म सिकंदर को लेकर काफी सुर्खियों में हैं। ईद पर रिलीज होने वाली इस मोस्ट अवेटेड फिल्म का टीजर और पोस्टर आ चुका है। जिसने फैन्स की उत्सुकता को और बढ़ा दिया है और अब फैन्स सिकंदर के ट्रेलर का इंतजार कर रहे हैं। अभी हाल ही में सलमान खान की इस फिल्म का एक नया पोस्टर भी रिवील किया गया है। जिसमें सलमान खान काफी इंटेंस लुक में नजर आ रहे हैं। सोशल मीडिया पर अब इस फिल्म के पोस्टर को लेकर नई बहस शुरू हो गई है। यूजर्स का मानना है कि सिकंदर का पोस्टर एक्ट्रेस जैकलिन फर्नांडिज की 2020 में रिलीज फिल्म मिसेज सीरियल किलर के पोस्टर से काफी मिलता जुलता है।
सलमान खान की ईद पर रिलीज होने वाली फिल्म सिकंदर का हाल ही में एक इंटेंस पोस्टर रिलीज हुआ है। जिसमें सलमान खान के पीछे रेड बैकग्राउंड का शेड है और नुकीला ऑब्जेक्ट दिखाई दे रहा है। ठीक इसी तरह का पोस्टर जैकलिन फर्नांडिस की 2020 की फिल्म मिसेज सीरियल किलर का है। जिसमें जैकलिन भी इसी तरह पोस्टर में दिखाई दे रही हैं। सोशल मीडिया पर इसे लेकर यूजर्स के बीच जमकर बहस हो रही है। कईयों का मानना है कि सिकंदर का पोस्टर मिसेज सीरियल किलर से कॉपी किया गया है। एक यूजर ने लिखा है कि बॉलीवुड अब कॉपीवुड बन गया है। तो वहीं एक दूसरे यूजर्स ने लिखा है कि क्या दिन आ गए हैं कि मेकर्स को जैकलिन की फिल्म के पोस्टर की कॉपी करनी पड़ रही है।
Both are good posters! pic.twitter.com/TvliWqTjy7
— KRK (@kamaalrkhan) February 19, 2025
दरअसल सोशल मीडिया पर ये बहस अपने आपको क्रिटिक मानने वाले अभिनेता कमाल आर खान के एक पोस्ट के बाद शुरू हुई है। जिसमें कमाल खान ने दोनों फिल्मों का पोस्टर लगाकर लिखा था कि बोथ आर गुड पोस्टर। इस पोस्ट पर रिएक्ट करते हुए एक यूजर ने लिखा है कि हां ये सही है लेकिन जैकलिन वाली फिल्म तो डिजास्टर थी। एक दूसरे यूजर ने लिखा है कि बॉलीवुड की ये पुरानी आदत है कि वो कहीं से कुछ भी उठा लेते हैं। हमे लगता है कि सिकंदर भी कहीं से ली गई होगी। अब तो ये फिल्म देखने के बाद ही पता चलेगा। जैकलिन की इस फिल्म को फराह खान के पति शिरीश कुंदर ने निर्देशित की थी और फिल्म में जैकलिन के अलावा मनोज बाजपेई और मोहित रैना लीड में थे।
आपको बता दें कि सिकंदर इस साल ईद पर रिलीज हो रही है। इस फिल्म को गजनी फेम निर्देशक आर मुरुगादॉस ने निर्देशित किया है। सलमान खान के अलावा फिल्म में रश्मिका मंदाना, काजल अग्रवाल,शरमन जोशी,प्रतीक बब्बर आदि कलाकार लीड में हैं। जबकि सलमान खान के डबल रोल में होने की बात की जा रही है।